- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- शहर की सड़कों पर एएसपी और कोतवाली...
शहर की सड़कों पर एएसपी और कोतवाली थाना प्रभारी ने पैदल चलकर किया लॉ एंड ऑर्डर का मुआयना।
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। नीली और लाल बत्ती के साथ पुलिस के सायरन के बीच मंगलवार रात पुलिस के आला अफसर लॉ एंड आर्डर की स्थिति का मुआयना करने खुद सड़क पर उतरे। महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती जैसे आगामी प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर बालाघाट शहर सहित जिलेभर में कानून व्यवस्था बनाए रखने मंगलवार रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर और कोतवाली थाना प्रभारी केएस गेहलोत शहर के प्रमुख मार्गों पर पैदल चलकर शहर में शांति और कानून व्यवस्था की जांच की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल भी अधिकारियों के साथ रहा। श्री डाबर और श्री गेहलोत बस स्टैंड होते हुए कालीपुतली चौक, राजघाट चौक होते हुए सराफा बाजार से गुजरने के बाद हनुमान चौक पहुंचे। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों को रात में सड़कों पर पैदल चलता देख लोग हैरान भी दिखे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और कोतवाली प्रभारी के पैदल मार्च को देख लोग कुछ पल स्तब्ध रह गए। श्री डाबर ने कहा, कि उच्च पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन पर शहर सहित जिलेभर में कानून व्यवस्था देखने पुलिस प्रशासन द्वारा ये कदम उठाया गया है।
Created On :   13 April 2022 10:36 AM GMT