जुमा के दिन मस्जिदों के बाहर पुलिस की रही चाक चौबंद व्यवस्था

On the day of Juma, there was a tight arrangement of the police outside the mosques
जुमा के दिन मस्जिदों के बाहर पुलिस की रही चाक चौबंद व्यवस्था
भदोही जुमा के दिन मस्जिदों के बाहर पुलिस की रही चाक चौबंद व्यवस्था

डिजिटल डेस्क, भदोही। रमजान माह के तीसरे जुमे की नमाज को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त किया गया। सभी मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई। समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारिएयों द्वारा भ्रमणशील रहते हुए जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया।
इस समय रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। नमाज को दृष्टिगत रखते हुए सभी मस्जिदों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार के निर्देशन में थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई तथा समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहते हुए जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया। साथ ही आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं से त्यौहारों को आपसी प्रेम, सौहार्द व शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। नगर के तकिया कल्लन शाह स्थित जामा मस्जिद के पास सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह काफी संख्या में पुलिस के जवानों के साथ मौजूद रहे।

Created On :   23 April 2022 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story