- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- कोई भी बालक कृमिनाशक दवा से वंचित न...
कोई भी बालक कृमिनाशक दवा से वंचित न रहे- एसीईओ
डिजिटल डेस्क, अकोला. जिले में बालकों को कृमिनाशक दवा उपलब्ध कराने की मुहिम को शत प्रतिशत सफल बनाने का प्रयास करें। कोई भी बालक कृमिनाशक दवा से वंचित न रहे इसका विशेष ध्यान रखे। ऐसा प्रतिपादन ग्राम आपातापा स्थित प्राथमिक आरोग्य केंद्र में आयोजित 1 से 19 आयु के बालक, युवाओं को कृमिनाशक दवा वितरण समारोह के उद्घाटन में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा सुभाष पवार ने किया। उन्होंने आगे कहा कि 1 से 19 आयु के बच्चों में मिलनेवाला कृमिदोष यह मिट्टी से प्रसारित होनेवाले जंतु से होता है। इसका प्रमुख का यह है कि व्यक्तिगत व परिसर की स्वच्छता का आभाव, कृमिदोष यह कुपोषण आदि के कारण भी होता है। वहीं बालकों के शारीरिक व बौध्दिक विकास को रोकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए 19 वर्ष तक के बालकों को कृमि नाषक दवा खिलाई जा रही है।
जिले में 25 अप्रैल ये 2 मई तक राष्ट्रीय कृमिनाशक मुहिम सोमवार से आरंभ की गई है। कोरोनाकाल में राष्ट्रीय कृमिनाशक दिन मुहिम चलाने के लिए दिए गए मार्गदर्शक सूचना अनुसार राष्ट्रीय कृमिनाशक दिन मुहिम अप्रैल व मई 2022 में शाला व समुदाय स्तर पर चलाई जा रही है। उम्र के 1 से 6 आयु के याने अंगनवाड़ी न जानेवाले बालकों को आशा स्वयंसेविका कृमिनाशक दवाई उपलब्ध करा रही है। 6 से 10 आयु के बालक जो शालाओं में जाते हैं उन्हें शिक्षक कृमिनाशक दवाईयां दे रहे हैं।। इस आयु के जो बालक शालाओं में नहीं जाते उन्हें अंगनवाड़ी आशा सेविकाएं दवा उपलब्ध करा रहे हैं। 10 से 19 आयु के बालकों के लिए भी इसी प्रकार का नियोजन किया गया है। जिले में 25 अप्रैल से 2 मई तक राष्ट्रीय कृमिनाशक कार्यक्रम लेकर 1 से 19 आयु के शाला में जानेवाले व न जानेवाले बालकों एवं बालिकाओं को निर्धारित डोज अनुसार कृमिनाशक गोलियां दी जा रही है। बालक व बालिकाओं का स्वस्थ ठीक रखने पोषण स्थिति, शिक्षा व जीवन का स्तर बढ़ाने का उद्देश्य है। मुहिम में संस्थाएं, शाला, शैक्षक संस्था, कनिष्ठ महाविद्यालय व वरिष्ठ महाविद्यालयों के प्रथम वर्ष के बालक लाभान्वित होंगे। मुहिम चलाने के लिए कृति ढांचा, आयु अनुसार औषध व्यवस्थापन, वितरण योजना आदि का नियोजन आरोग्य विभाग की ओर से किया गया है।
Created On :   26 April 2022 6:24 PM IST