मरीजों को नई सौगात: जिला अस्पताल में सर्जिकल-ऑर्थो ओटी का हुआ शुभारंभ

New gift to patients: Surgical-Ortho OT launched in District Hospital
मरीजों को नई सौगात: जिला अस्पताल में सर्जिकल-ऑर्थो ओटी का हुआ शुभारंभ
बालाघाट मरीजों को नई सौगात: जिला अस्पताल में सर्जिकल-ऑर्थो ओटी का हुआ शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बुधवार को जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा हुआ है। मरीजों को अत्याधुनिक मशीनों से युक्त नई (ऑपेरशन थिएटर) ओटी की सुविधा मिली है। जहां सर्जिकल तथा ऑर्थोपेडिक संबंधी ऑपेरशन होंगे। नई ओटी का शुभारंभ कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने फीता काटकर किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. संजय धबड़गांव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप, श्रीमती लता एलकर सहित चिकित्सकों और स्टाफ नर्स मौजूद रहे। बता दें कि उक्त ओटी का पिछले दो साल से निर्माण चल रहा था। कोरोना काल के कारण कुछ वक्त निर्माण से जुड़े कार्य बाधित रहे, लेकिन बीते कुछ महीनों में काम में तेजी लाकर निर्माण कार्य पूरा कराया गया। जिला अस्पताल में पूर्व में सर्जिकल तथा ऑर्थो संबंधी ओटी संचालित है। अब नई ओटी बनने से मरीजों के बिना वक्त बर्बाद हुए ऑपेरशन हो सकेंगे। 
हर्निया सर्जरी शिविर का हुआ शुभारंभ
ओटी कक्ष के उद्घाटन से पहले राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल में जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से तीन दिवसीय हर्निया सर्जरी शिविर का शुभारंभ किया गया। तीन दिवसीय इस शिविर में शून्य से 18 वर्ष के बच्चों व किशोरों को हर्निया संबंधी बीमारी के लिए चिन्हित किया जाएगा। जिन्हें ऑपेरशन के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाएगा। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. मिश्रा, सीएमएचओ, सिविल सर्जन के सहित एनएससीबी जबलपुर से डॉक्टरों की तीन भी मौजूद रही। जिसमें डॉ. अभिषेक तिवारी, डॉ. राजेश मिश्रा, डॉ. शैलेन्द्र नेमा,  डॉ. सुरेश पी., डॉ. विवेक विजय कुमार आदि शामिल रहे।

Created On :   10 March 2022 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story