नक्सलियों ने फिर मशीनरी को लगाई आग, मजूदरों को धमकाकर छीने मोबाइल

जिले में 48 घंटों के लिए हाई अलर्ट, रूपझर के हर्रानाला में बुधवार रात 30-35 नक्सलियों ने प्लांट ऑफिस के साथ जेसीबी, हॉट नक्सलियों ने फिर मशीनरी को लगाई आग, मजूदरों को धमकाकर छीने मोबाइल

डिजिटल डेस्क बालाघाट। बिरसा, किरनापुर के बाद अब नक्सलियों ने रूपझर में सड़क निर्माण कार्य में लगी मशीनरी, हॉट मिक्स प्लांट सहित मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। हफ्तेभर में ही आगजनी की ये तीसरी घटना है, जिसने प्रशासन और पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। इसे देखते हुए अगले 48 घंटों के लिए जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। एसडीओपी बैहर आदित्य प्रताप मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात 8 बजे के करीब 30 से 35 हथियारबंद नक्सलियों ने रूपझर थाने के ग्राम बिठली से पाथरी के बीच हर्रानाला के पास घटना को अंजाम दिया है। उक्त स्थान में ठेकेदार के प्लांट, एक जेसीबी, एक मोटरसाइकिल (पल्सर), रोड रोलर सहित कैंप के ऑफिस को आग के हवाले कर दिया। बताया गया कि प्लांट में काम कर रहे मजदूरों के हाथों में नक्सलियों ने पर्चे थमाए। इससे पहले नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के ठेकेदार राजेश अग्रवाल के मजूदरों को धमकाया और उनके मोबाइल छीन लिए।
जिले को मिले 200 अतिरिक्त जवान-
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिले में लगातार हो रही आगजनी की घटना को देखते हुए जिले में अगले 48 घंटों के लिए हाई अलर्ट में रखा गया है। इसके अलावा नक्सलियों के 10 दिसंबर को बंद के आह्वान को देखते हुए जिले को 200 अतिरिक्ति जवान मिले हैं। ये जवान आज गुरुवार रात से शासन व पीएचक्यू के दिशा-निर्देश के अनुसार जिले के संवेदनशील इलाकों में तैनात किए जाएंगे। बताया गया कि जिलेभर में वर्तमान में लगभग 200 स्थानों में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है।   
गिट्टी से भरे हाईवा ट्रक को छोड़ दिया-
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात हुई आगजनी की घटना के दौरान प्लांट में गिट्टी लेकर आए हाईवा ट्रक को नक्सलियों ने नुकसान नहीं पहुंचाया। उन्होंने मजदूरों को धमकाने के बाद मारपीट कर उन्हें भगा दिया। थोड़ी देर में नक्सली मौका स्थल से भाग दिए। पुलिस को ठेकेदार के कर्मचारियों ने बताया कि घटना स्थल पर दस नक्सली सड़क के किनारे खड़े थे जबकि 15 से 20 नक्सली खेत में मौजूद थे।
आज तीन राज्यों में बंद का आह्वान-
मलाजखंड, टाडा दलम सहित मप्र, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ जोनल कमिटी के नक्सलियों द्वारा पूर्व में की गई आगजनी की घटनाओं में उनके प्रमुख नेता जीवा दादा उर्फ मिलिंद तेलतुंबड़े सहित 26 नक्सलियों की हत्या के विरोध में 10 दिसंबर को महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बंद का आह्वान किया गया है। बीती रात हुई घटना में मिले पर्चांे व बैनर में भी इसी बात का जिक्र है। नक्सली लगातार सुदूर ग्रामीण व वन क्षेत्रों में सड़क निर्माण के कार्यों के विरोध में इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
हफ्तेभर में ये तीसरी घटना-
ताजा घटना के बाद हफ्तेभर में मशीनरी को आग लगाने की ये तीसरी घटना है। 4-5 दिसंबर की रात बिरसा के मछुरदा चौकी के ग्राम कोरका में और 6 दिसंबर को किरनापुर के कोलकाता-बोदलझोला में सड़क निर्माण में उपयोग हो रही मशीनों को जलाया था। हालांकि, तीनों घटनाओं में नक्सलियों ने भले ही जनहानि नहीं पहुंचाई है, लेकिन निर्माण कार्यांे को बाधित कर वहां लगे महंगी मशीनरी को भारी नुकसान पहुंचाया है।
इनका कहना है-
बुधवार रात को रूपझर में नक्सलियों ने उसी पैटर्न में घटना को अंजाम दिया है, जो पहले की घटनाओं में था। जिले में हाई अलर्ट है। अतिरिक्त जवानों को इलाकों में तैनात किया जाएगा। सर्चिंग पार्टी और जवान क्षेत्रों में लगातार सर्चिंग कर रहे हैं।
अभिषेक तिवारी, एसपी बालाघाट

Created On :   9 Dec 2021 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story