- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- MP: महापौर आलोक शर्मा के कार्यक्रम...
MP: महापौर आलोक शर्मा के कार्यक्रम में मचा बवाल, जमकर चले लात-घूसे
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में शनिवार शाम महापौर आलोक शर्मा के लिए रखे गए नागरिकता अभिनंदन समारोह में बवाल मच गया। दरअसल कार्यक्रम के दौरान कुछ युवकों ने आलोक शर्मा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद आलोक शर्मा के समर्थकों ने उनकी लात-घूसों से जमकर पिटाई की। कार्यक्रम में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर, प्रदेश कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई विधायक मौजूद थे।
कार्यक्रम में मची अफरा-तफरी के बीच पुलिस ने गुस्सैल समर्थकों से पिट रहे युवकों को बचाया और उन्हें गिरफ्तार कर ले गई। पिट रहे युवकों को बचाते समय जहांगीराबाद थाना के थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान भी घायल हो गए। उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल पहुंचाना पड़ा। इस घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बहरहाल हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ जारी है।
Created On :   29 Dec 2019 8:59 AM IST