- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मप्र शासन और पीएचडी चैम्बर ऑफ़...
मप्र शासन और पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने एमएसएमई को सशक्त करने एमओयू पर किए हस्ताक्षर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मंगलवार को इंदौर स्थित ब्रिलिएंट कन्वेन्शन सेंटर में मध्य प्रदेश शासन ने प्रदेश में एमएसएमई व स्टार्ट-अप को और सशक्त करने के लिए पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स सहित 10 संस्थानो से एमओयू पर हस्ताक्षर किये। सेज ग्रुप के सीएमडी व पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स - मध्य प्रदेश इकाई के चेयरमैन इंजी संजीव अग्रवाल ने मप्र सरकार के एमएसएमई विभाग के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, एमएसएमई मंत्री ओपी सखलेचा के साथ पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जनरल सेक्रेटरी कर्नल सौरभ सान्याल , मप्र शासन के वरिष्ठ अधिकारी और प्रमुख उद्योगपति मौजूद थे। इस एमओयू के तहत पीएचडीसीसीआई मप्र सरकार के साथ एमएसएमई को सशक्त करने और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेगी।
इंजी संजीव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स - मध्य प्रदेश इकाई द्वारा किये जा रहे प्रयासों को विस्तृत में बताया व शासन को आवश्वस्त किया की चैम्बर एमएसएमई व स्टार्ट-अप को सशक्त करने में अपना पूर्ण योगदान देगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व एमएसएमई मंत्री ओपी सकलेचा ने मध्य प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा इस क्षेत्र में किये गए कार्यो व भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में एसएसएमई को सशक्त करने और स्टार्ट अप काे बढ़ावा देने पर सार्थक चर्चा हुई।
Created On :   23 Nov 2022 7:10 PM IST