- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण देने के...
बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए आईसेक्ट और करूणाधाम आश्रम में हुआ एमओयू
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में देश के अग्रणी संस्थान आईसेक्ट ने अपने सामाजिक सरोकारों के लिए कार्य करने की प्रतिबद्धता के तहत शहर के प्रतिष्ठित संस्थान समाजसेवी संस्थान करूणाधाम आश्रम के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया है। इसके तहत आईसेक्ट द्वारा करूणाधाम आश्रम के साथ मिलकर जरूरतमंद गरीब बच्चों के लिए निशुल्क रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। इससे प्रतिभागियों को रोजगार पाने अथवा स्वयं का उद्यम की शुरुआत करने में सहायता मिलेगी। इसके अलावा प्रतिभागियों को कौशल प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। इस अनूठी पहल के संबंध में एओयू हस्ताक्षर के अवसर पर आईसेक्ट की ओर से आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी और करुणाधाम आश्रम के सुरेश शांडिल्य जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Created On :   30 Dec 2022 5:02 PM IST