मानपुर बफर के रोहनिया में मां बेटों पर किया था हमला

Mother sons were attacked in Rohaniya of Manpur buffer
मानपुर बफर के रोहनिया में मां बेटों पर किया था हमला
खतरा टला,बाघ के मूवमेंट पर रखी जा रही नजर मानपुर बफर के रोहनिया में मां बेटों पर किया था हमला

डिजिटल डेस्क,उमरिया। बांधवगढ़ में लगातार तीसरे दिन मानपुर के रोहनिया में इंसानों पर बाघ हमले के बाद पार्क की टीम जंगल में सक्रिय रही। खासकर मूवमेंट को लेकर विशेष एहतियात बरती जा रही है। इसके लिए एक दर्जन से अधिक ट्रैप कमरे लगाए गए थे। चूंकि खेत की बाड़ी में प्रवेश के बाद से बाघ वहीं छिपा हुआ था। वापस जंगल में खदेड़ने के दौरान उसने हाथी दल पर चार्ज किया था। ऐसे में पार्क प्रबंधन ने फिर नए हादसे को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता है। मानपुर रेंज की एक टीम को विशेष तौर पर रोहनिया के निकट तैनात किया गया है। ताकि वे लोग मूवमेंट की जानकारी ग्रामीणों को दे सके।

मंगलवार को बांधवगढ़ के डायरेक्टर बीएस अन्निगेरी, डिप्टी डायरेक्टर सहित दल-बल पुन: वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने पहुंचा। पार्क प्रबंधन का कहना है मंगलवार की सुबह बाघ ने गांव के नजदीक अपनी लोकेशन को बदल दिया है। फिर भी एहतियातन  हम वहां मूवमेंट पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। साथ ही बाघ की पहचान कर कुनबे की तलाश भी जारी है। वहीं हमले में घायल रोहनिया निवासी अर्चना चौधरी पति भोले की हालत पूर्व की अपेक्षा कुछ ठीक बताई जा रही है। जबलपुर में इलाज के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने हादसे की भयावकता भी बताई। इस संबंध में डिप्टी डायरेक्टर लवित भारती का कहना है ग्रामीण व जानवर के बीच द्वंद रोकने आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। 

 

Created On :   7 Sept 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story