मॉक ड्रिल; पुलिस लाइन में बलवा, दो घायल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
डिजिटल डेस्क,बालाघाट । स्थान: पुलिस लाइन, समय: रविवार सुबह लगभग 10 बजे। रोड एक्सीडेंट में अपने साथी की मौत के मामले की उचित मांग को लेकर करीब 15 बलवाइयों ने नारेबाजी के साथ पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी। तमाम समझाइश के बाद आखिरकार पुलिस ने बलवाइयों को खदेडऩे लाठी चार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े, जिसमें दो लोग घायल हो गए।
चौंकिए नहीं, ये वास्तविक घटना नहीं बल्कि पुलिस की मॉक ड्रिल का एक हिस्सा है। दरअसल, जिले सहित शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी हिंसा से निपटने खुद की तैयारियों को परखने पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के मार्गदर्शन पर रविवार को पुलिस लाइन में बलवा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इसमें नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्र के साथ कोतवाली, थाना नवेगांव, थाना भरवेली के थाना प्रभारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल ने हिस्सा लिया। ड्रिल के लिए आंसू गैस पार्टी, लाठी पार्टी, रााइफल पार्टी के साथ रिजर्व पार्टी बनाई गई थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डावर ने बताया कि मॉक ड्रिल करने के पीछे हाल ही में खरगोन और दिल्ली में हुईं कुछ हिंसक घटनाएं हैं। आने वाले समय में शहर में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे और अप्रिय स्थिति में पुलिस किन बातों का ध्यान रखे जैसे तमाम बिंदुओं पर पुलिस ने रिहर्सल की है।
Created On :   25 April 2022 5:04 PM IST