नाले में मिला लापता बालक का शव, फैली सनसनी

आयुष मंत्री के गृह ग्राम बघोली का मामला, गांव में पसरा मातम नाले में मिला लापता बालक का शव, फैली सनसनी


डिजिटल डेस्क बालाघाट।12  फरवरी की सुबह करीब 11.30 बजे से लापता लगभग सवा चार साल के राजवीर लिल्हारे का शव सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बघोली गांव के ही नाले में उतराता मिला है। जानकारी मिलने के बाद आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, सीएसपी अपूर्व भलावी, कोतवाली थाना प्रभारी केएस गहलोत सहित पुलिस अमला मौजूद रहा।  पुलिस, पिछले दो दिनों से बालक की खोजबीन में जुटी थी। मामला प्रदेश के आयुष मंत्री के गृह ग्राम बघोली का है। भरवेली थाना अंतर्गत ग्राम बघोली निवासी विनोद लिल्हारे का इकलौता पुत्र राजवीर शनिवार को गांव के ही आंगनबाड़ी से लापता हो गया था। चूंकि, मामला आयुष मंत्री के गांव का था, इसलिए इसे गंभीरता से लेकर पुलिस बल ने बघोली सहित बालाघाट और आसपास के इलाकों में पुलिस के साथ एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम ने बच्चे की खोजबीन की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस ने शनिवार को गांव के पास ही बहने वाले नाले से बालक का शव बरामद किया। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौका स्थल पर ग्रामीणों को हुजूम लग गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव जिला अस्पताल भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।  
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, बघोली निवासी राजवीर लिल्हारे को उसके पिता विनोद ने शनिवार सुबह १० बजे गांव में ही आंगनबाड़ी केंद्र छोड़ गए थे। उस दिन आंगनबाड़ी में कुल १३ में से ८ बच्चे ही उपस्थित थे। आंगनबाड़ी के सामने ही खेलकूद के बाद सभी बच्चे आंगनबाड़ी लौट गए, लेकिन राजवीर नहीं आया। थोड़ी देर देखने के बाद राजवीर की खोजबीन शुरू की गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित अन्य ने बालक के परिजनों से बालक के बारे पतासाजी की, लेकिन राजवीर कहीं नहीं मिला।
सोशल मीडिया में वायरल की थी फोटो
शनिवार शाम तक बालक के न मिलने के बाद परिजनों और पुलिस ने बालक की पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर साझा की। साथ ही ग्रामीणों द्वारा लोगों से अपने वॉट्सएप या फेसबुक जैसे माध्यमों के जरिए बालक का पता लगाने ज्यादा से ज्यादा फोटो साझा करने की अपील की थी, लेकिन दो दिन बाद गांव के ही नाले में बालक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।
खोजबीन में जुटा था पांच थानों का बल
जानकारी के अनुसार, बघोली से लापता हुए बालक की तलाश के लिए पुलिस ने एसआईटी गठित की थी, जिसमें भरवेली थाना, कोतवाली और ग्रामीण थाना नवेगांव सहित लांजी और हट्टा के पुलिस अधिकारी और बल जुटे हुए थे। बताया गया कि पुलिस अधिकारियों द्वारा दो रात से बघोली के चप्पे-चप्पे में बच्चे की खोजबीन की गई थी। देर रात तक एसपी सहित सीएसपी, कोतवाली, भरवेली थाना प्रभारी, लांजी एसडीओपी सहित अन्य अधिकारी गांव में ग्रामीणों की मदद से बालक की तलाश में जुटे थे।
ग्रामीणों ने देखा शव तो दी सूचना
सोमवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे गांव में बने मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू होने वाला था। क्रिकेट देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इससे पहले कि खेल शुरू होता, कुछ ग्रामीणों और खिलाडिय़ों ने मैदान से लगे नाले में बच्चे का उफनाता हुआ शव देखा, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। देखते ही देखते नाले के दोनों छोर पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया।
शव देख हर आंखें हुईं नम  
अपने इकलौते बेटे का शव नाले में मिलने की सूचना पाते ही मां प्रीति लिल्हारे की चित्कार निकल गई। अपने बेटे की एक झलक देखने मां मिन्नतें करती दिखीं। इस दौरान नाले से शव को निकालते और मृतक बालक की मां को बिलख-बिलखकर रोता देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। पुलिस बल ने शव को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
नाले के पास देखा गया था बालक
ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक राजवीर आखिरी बार उसी नाले के पास दिखाई दिया था। जिस स्थान से उसका शव बरामद हुआ है, उससे महज १०० मीटर दूर कुछ ग्रामीणों ने राजवीर को देखा था। बताया गया कि ये पूरा घटनाक्रम महज ३०० मीटर के दायरे में हुआ है। शव मिलने वाले स्थान से आंगनबाड़ी केंद्र ३०० मीटर दूर है। आंगनबाड़ी केंद्र के पास ही आयुष मंत्री श्री कावरे का घर है।
इनका कहना है
मैं गांव में ग्राम पंचायत के कार्यक्रम में था। सूचना मिलने पर मौका स्थल पहुंचा। ये दुखद घटना है। दो दिन से बच्चे को खोजने पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए गए। इस संबंध में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
रामकिशोर कावरे, आयुष मंत्री, मप्र शासन
दो दिन से पुलिस टीम बच्चे की तलाश कर रही थी, लेकिन नाले में उसका शव मिला है। मामले की फॉरेंसिक टीम जांच करेगी। बच्चे की मौत को लेकर पोस्टमार्टम के बाद भी ही कुछ कहा जा सकता है।
समीर सौरभ, एसपी, बालाघाट 

Created On :   14 Feb 2022 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story