- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- सड़क सुरक्षा पर हुई बैठक फिर...
सड़क सुरक्षा पर हुई बैठक फिर बेनतीजा, नहीं निकला समाधान
डिजिटल डेस्क बालाघाट। शहर की यातायात व्यवस्था, बसों की पार्किंग और सरेखा बायपास में ट्रकों की पार्किंग जैसे कई मुद्दे पर बैठक हुई। पुलिस कंट्रोल रूम में हुई इस बैठक में सीएसपी अपूर्व भलावी, कोतवाली थाना प्रभारी केएस गेहलोत, यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव सहित बस और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे, लेकिन बैठक बेनतीजा रही। बस ऑपरेटरों, ट्रांसपोर्टर की समस्याओं का बैठक में कोई हल नहीं निकल पाया। बस ऑपरेटर लंबी दूरी की बसों की शॉर्ट पार्किंग के लिए स्थायी जगह उपलब्ध कराने की मांग लेकर बैठक में शामिल हुए तो ऑपरेटरों द्वारा गोंदिया व सरेखा मार्ग पर हो रहे अवैध अतिक्रमण पर सख्ती बरतने की मांग लेकर पहुंचे थे। सीएसपी अपूर्व भलावी ने सभी मुद्दों पर सांसद की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में चर्चा करने तथा प्रमुख मुद्दों पर कलेक्टर से चर्चा करने की बात कही। गौरतलब है कि शहर मुख्यालय की दिनोंदिन बिगड़ती यातायात व्यवस्था के कारण आम जनता को रोज जाम, हादसे का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी व नेता इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
Created On :   24 Feb 2022 7:47 PM IST