वैद्यकीय महाविद्यालय का स्वागत, अभिकर्ता नियुक्ति का किया विरोध

Medical college reception, protest against agent appointment
वैद्यकीय महाविद्यालय का स्वागत, अभिकर्ता नियुक्ति का किया विरोध
चर्चा वैद्यकीय महाविद्यालय का स्वागत, अभिकर्ता नियुक्ति का किया विरोध

डिजिटल डेस्क, अकोला। महानगरपालिका अंतर्गत वैद्यकीय महाविद्यालय निर्माण करने के प्रस्ताव का सत्तापक्ष के साथ ही विरोध पक्ष के पार्षदों ने समर्थन करते हुए मंजूरी प्रदान की, जबकि संपत्ति कर वसूली के लिए अभिकर्ता की नियुक्ति करने के प्रशासन के विषय का विरोध किया गया। इस कारण अभिकर्ता नियुक्ति का प्रस्ताव स्थगित रखा गया। दोनों विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। इसी प्रकार अन्य विषयों को भी बारी-बारी से मंजूरी प्रदान की गई। अकोला मनपा की सर्वसाधारण सभा का गुरुवार सुबह 11.30 बजे आयोजन किया गया। महापौर के केबिन में महापौर अर्चना मसने, आयुक्त कविता द्विवेदी, नगर सचिव अमोल डोईफोडे उपस्थित थे, जबकि सभी पार्षद व अधिकारी ऑनलाइन सभा में शामिल हुए। सर्वप्रथम इतिवृत्त को मंजूरी प्रदान की गई। घनकचरा व्यवस्थापन तथा स्वच्छ भारत अभियान मार्गदर्शक तत्वों पर प्रभावी अमल के लिए मॉनिटरिंग तकनीक का इस्तेमाल करने के प्रस्ताव को लेकर पार्षदों ने सवाल उपस्थित किए। पार्षदों ने विषय समझ में न आने की बात कही, जिसके लिए कार्यशाला आयोजित करने तथा पूरी जानकारी उपलब्ध कराने की बात महापौर अर्चना मसने ने कही और प्रस्ताव स्थगित रखा। 

इन विषयों को मंजूरी 

मनपा की 13 जनवरी की सर्वसाधारण सभा का इतिवृत्त कायम किया गया। नागरी दलितेत्तर बस्ती सुधार योजना निधि सन 2021-22 अंतर्गत नवंबर 2019 के अंत तक खर्च पर आधारित पुनर्नियोजन के तहत किए जानेवाले विकास कामों पर निर्णय लिया गया। अकोला मनपा अंतर्गत वैद्यकीय महाविद्यालय का निर्माण करने, प्रभाग क्र. 12 में गणेश घाट से अनिकट परिसर में सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत 15 वें वित्त आयोग के निधि से करने, 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत अबंधनकारक अनुदान निधि 2021-22 में प्रस्तावित विकास कामों पर निर्णय लिया गया। प्रभाग क्र. 15 में बालाजी नगर गुजराती उपहार गृह गोरक्षण रोड से संजय अरबट के घर तक नाली का निर्माण करने, उड़ान पुल के नीचे की जगह पर पार्किंग जोन निश्चित करने, सुवर्ण जयंती नगरोत्थान महाअभियान सन 2021-22 अंतर्गत विकास कामों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। गांधी रोड स्थित जगह जीवन-यापन के लिए संबंधितों को किराए पट्‌टे पर देने का प्रस्ताव मंजूर किया गया। मंजूर विकास योजना में डाबकी रोड से नेशनल हाइवे क्र. 6 तक दर्शाए गए कैनाल को सार्वजनिक सड़क के तौर पर परिवर्तित करने तथा नगरोत्थान महाअभियान सन 2020-21 व सन 2021-22 योजना अंतर्गत मनपा का 30 प्रतिशत हिस्सा 15 वें वित्त आयोग से डालने, अकोला मनपा क्षेत्र में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने तथा मनपा के मालिकाना भूखंडों को सुरक्षित करने सुरक्षा दीवार का निर्माण करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया।

मनपा क्षेत्र में वैद्यकीय महाविद्यालय निर्माण करने के प्रस्ताव पर चर्चा आरंभ होते हुए विपक्ष नेता डा. जीशान हुसेन, पूर्व महापौर विजय अग्रवाल, पार्षद सिध्दार्थ शर्मा ने अभिनंदन किया। सिध्दार्थ शर्मा ने कहा कि वैद्यकीय महाविद्यालय निर्माण का अच्छा निर्णय लिया गया है, लेकिन मनपा अस्पतालों की हालत सुधारना भी जरूरी है। डा. जीशान हुसेन ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में वैद्यकीय महाविद्यालय चलाना चाहिए, जिससे बेहतर सुविधा मिलेगी। पूर्व महापौर विजय अग्रवाल ने कहा कि भरतीया अस्पताल की नूतन इमारत निर्माण में आ रही रूकावटों को दूर कर कार्य को गति प्रदान की जाए। कस्तुरबा गांधी अस्पताल के साथ ही अन्य अस्पतालों को लेकर भी काम किया जाए।

संपत्ति कर वसूली तथा रखरखाव के कार्य के लिए अभिकर्ता की नियुक्ति करने का विषय पटल पर आते ही कुछ पार्षदों ने विरोध दर्शाया। वहीं कुछ ने समर्थन किया। प्रशासन को मनपा कर्मचारियों पर ही नियंत्रण रख वसूली बढ़ानी चाहिए। अभिकर्ता की क्या जरूरत है? मनपा आयुक्त ने इस संदर्भ में प्रशासन का उद्देश्य सामने रखने का प्रयास किया, लेकिन महापौर ने विषय स्थगित रखने का निर्णय लिया। इस दौरान मो. इरफान ने शास्ती अभय योजना फिर से चलाने की मांग रखी। वहीं पार्षदों ने जलकर के लंबे-चौड़े बिलों का मुद्दा उपस्थित किया, जिस पर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि बिलों को सुधारकर फिर से वितरित किया जाएगा।

उड़ान पुल के नीचे ठेलों का अतिक्रमण रोकें
जेल चौक से अकोला क्रिकेट क्लब मैदान तक बने उड़ान पुल के नीचे की जगह पार्किंग जोन के लिए निश्चित करने पर सभा में चर्चा हुई। यातायात विभाग द्वारा उड़ान पुल के नीचे 6 आटो स्टेंड निश्चित किए गए है। इन स्थानों के अलावा मनपा की ओर से कुछ पार्किंग जोन निश्चित किए जाएंगे, लेकिन पार्किंग जोनधारक ठेलों के लिए जगह उपलब्ध कराकर मनपा का नुकसान कर रहे हैं। इसलिए ठेलों का अतिक्रमण रोके, सिर्फ वाहनों की ही पार्किंग हो इसको लेकर कड़ाई बरती जाए, ऐसी मांग पार्षदों ने रखी।

Created On :   19 Feb 2022 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story