Covid-19: उप्र में बढ़ रही कोरोना पीड़ितों की संख्या पर मायावती ने जताई चिंता

Mayawati expressed concern over increasing number of corona victims in UP
Covid-19: उप्र में बढ़ रही कोरोना पीड़ितों की संख्या पर मायावती ने जताई चिंता
Covid-19: उप्र में बढ़ रही कोरोना पीड़ितों की संख्या पर मायावती ने जताई चिंता
हाईलाइट
  • मायावती ने उप्र में बढ़ रही कोरोना पीड़ितों की संख्या पर जताई चिंता

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सरकार से अस्पतालों और कोविड केन्द्रों पर साफ-सफाई की मांग उठाई है। मायावती ने ट्वीट कर कहा, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के दिन-प्रतिदिन बढ़ने से यहां की जनता काफी चिन्तित है। इसके मद्देनजर कोरोना टेस्टिंग, अस्पतालों में सुविधा व कोविड केन्द्रों की साफ-सफाई आदि पर सरकार तुरन्त उचित ध्यान दे।

इससे पहले भी कोविड केन्द्रों की साफ-सफाई को लेकर वह ट्वीट कर चुकी हैं। उन्होंने लिखा था कि कोरोना बीमारी से रोकथाम के लिए यूपी में बनाये गये सरकारी कोविड केन्द्रों में से अधिकतर वहां पर उचित साफ-सफाई व रख-रखाव आदि के अभाव के कारण कहीं वे बीमारी के नए केन्द्र न बन जायें, सरकार इस पर भी गंभीरता से ध्यान दे तो यह बेहतर होगा।

 

Created On :   25 July 2020 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story