0 से 2 वर्ष के बच्चों के माता-पिता को परवरिश के लिए करें जागरूक: सिंह

Make parents aware of the upbringing of children of 0 to 2 years: Singh
0 से 2 वर्ष के बच्चों के माता-पिता को परवरिश के लिए करें जागरूक: सिंह
भदोही 0 से 2 वर्ष के बच्चों के माता-पिता को परवरिश के लिए करें जागरूक: सिंह

डिजिटल डेस्क, भदोही। गावी अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन संस्था हिंदुस्तान यूनिलीवर लाइफबॉय एवं ग्रुप एम की एक पहल है 
औराई और ज्ञानपुर ब्लाक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अरविंद सिंह उप निदेशक कृषि, अभय सिंह खण्ड विकास अधिकारी (उप जिला अधिकारी), निखिल सिंह, और अजय कुमार मिशन मैनेजर आजीविका मिशन भदोही व अखिलेश प्रताप सिंह प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख ज्ञानपुर ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक अरविंद सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश आजीविका मिशन भदोही व सफल शुरुआत कार्यक्रम एक साथ मिलकर समूह सखियों के माध्यम से 0 से 2 वर्ष के बच्चों के माता पिता को बच्चों के सफल परिवरिश के लिए जागरूक करेगे। सफल परवरिश के बगैर स्वस्थ्य भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है। अभय सिंह खण्ड विकास अधिकारी (उप जिला अधिकारी) ने कहा कि सफल शुरुआत कार्यक्रम में 0 से 2 वर्ष के बच्चों के माता पिता को बच्चों कि सफल परवरिश के लिए शुरुआती 1000 दिन मां और बच्चे के लिए बहुत जरूरी होता है। क्योकि शुरुआती 1000 दिन में ही बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास पूरी तरह से होता है। इसलिए मां और बच्चे का बहुत अच्छे से ध्यान रखा जाए तो सफल परवरिश निश्चित तरह से हो पाएगी।
इस मौके पर मनोज कुमार सिंह, सुरेन्द्र पटेल, कौशलेन्द्र दिवेदी, सुरेन्द्र पटेल, अनूप, कृष्ण मुरारी, राजीव, अर्जुन चन्द्र उपस्थित रहे।

Created On :   15 March 2022 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story