- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Lucknow
- /
- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बडा...
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बडा हादसा, एक की मौत 16 घायल
डिजिटल डेस्क, लखनऊ ,उत्तर प्रदेश के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगे चल रहे टैंकर में पीछे से सवारियों से भरी बस टकरा गई। इस हादसे में बस क्लीनर की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल है। जानकारी के मुताबिक, मथुरा से टैंकर में तारकोल भरकर लखनऊ जा रहा था। इस दौरान देर रात सौरिख थाना क्षेत्र के पास दिल्ली से बिहार जा रही बस टैंकर में पीछे से जा घुसी। हादसे में कुल 16 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि घायलों को यूपीड़ा कर्मियों और पुलिस ने बस का शीशा तोड़कर निकाला। वहीं बस चालक और क्लीनर को बस की बाडी काटकर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक, मथुरा जिले के खेड़िया गांव निवासी नरोत्तम सिंह टैंकर चालक हैं। वह मथुरा से टैंकर में तारकोल भरकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से लखनऊ जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ में गांव के ही निवासी ब्रजेश भी थे। घटना के बाद चालक और क्लीनर समेत 8 घायलों को सैफई के मिनी पीजीआई में भर्ती करवाया गया। जहां क्लीनर सिवान बिहार निवासी साथी सोनू तिवारी की मौत हो गई। बस चालक नीरज पांडेय पुत्र श्री कांत पांडेय निवासी सिवान, बिहार का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।वहीं अन्य आठ घायलों को सौरिख सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। पांच गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के सामने आने के बाद तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरु किया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर घायलों को इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया। अभी तक 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं वहीं इनमें से कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनसा इलाज मिनी पीजीआई में जारी है।
Created On :   1 March 2022 11:33 AM IST