फंदा बनाकर चीतल फंसाने के मामले में कोहका के टी-3 रिसोर्ट को किया गया सीलबंद

Kohkas T-3 resort was sealed in the case of trapping a chital by making a noose
फंदा बनाकर चीतल फंसाने के मामले में कोहका के टी-3 रिसोर्ट को किया गया सीलबंद
दो आरोपियों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज फंदा बनाकर चीतल फंसाने के मामले में कोहका के टी-3 रिसोर्ट को किया गया सीलबंद

 डिजिटल डेस्क बैहर परसवाड़ा। जिले के बैहर तहसील अंतर्गत कोहका के टी-3 रिसोर्ट को सीलबंद करने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई तहसीलदार बैहर सारिका परस्ते द्वारा की गई है। टी-3 रिसार्ट अंतर्गत कुछ हफ्तों पहले वन्य प्राणी चीतल के शिकार को लेकर यह कार्रवाई की गई। प्रकरण न्यायालय में प्रचलन होने से संपूर्ण कार्रवाई तक सील बंद करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी बैहर द्वारा आदेश दिया गया था। जिसके परिपालन में  कोहका के इस रिसोर्ट को सील बंद करने की कार्रवाई की गई है।  विभागीय तौर पर जानकारी के अनुसार बैहर अंतर्गत ग्राम कोहका प.ह. नं. 20 खसरा नं 20 बटे तीन रकबा 4 एकड़ में स्थित रिसॉर्ट में 13 जनवरी को रिसोर्ट के कार्यरत परिसर में नर शीतल को फंदा बनाकर फंसा दिया गया था।
दो आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
मुखबिर की सूचना के आधार पर चीतल का रेस्क्यू किया गया तथा अपराध में संलिप्त दो अपराधियों के विरुद्ध भारतीय वन संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2(1) (16) क ख 9,3,9,50,51 के तहत वन अपराध प्रकरण 2560/93 गत 13 जनवरी को पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय के आदेश के तहत न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल बैहर भेजा गया है। उपरोक्त के संबंध में रिसोर्ट के मालिक द्वारा जब तक उक्त रिसोर्ट संचालन से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाते तथा जब तक  प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं तब तक उक्त रिसोर्ट का संचालन बंद कर सील करने हेतु लेख किया गया है।

Created On :   20 Feb 2022 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story