जम्मू-कश्मीर: बडगाम के पठानपोरा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध को पकड़ा

जम्मू-कश्मीर: बडगाम के पठानपोरा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध को पकड़ा

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बडगाम जिले के पठानपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध को पकड़ लिया है। उसके पास से एक चाइनीज पिस्टल, एक ग्रेनेड, 6 एके मैगजीन और 147 कारतूस बरामद किए गए।

बता दें कि कोरोना संकट के बीच कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन लगातार जारी है। एक दिन पहले यानी बुधवार को कश्मीर के शोपियां में हुए एनकाउंटर में पांच आतंकियों को ढेर कर सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की थी। मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे।

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में पांच आतंकियों को किया ढेर

शोपियां में हुई तीन मुठभेड़ में 14 आतंकी मारे गए
विशिष्ट इनपुट के आधार पर बुधवार (10 जून) को सेना और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शोपियां के सुगू इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही सुरक्षा बलों ने ठिकाने पर फोकस किया, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ होने लगी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया। बता दें कि, एक सप्ताह से भी कम समय में शोपियां में यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ थी, इन तीनों ऑपरेशन में 14 आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

JK: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

शोपियां में मारे गए 9 आतंकी 
सोमवार को (8 जून) शोपियां के पिंजूरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान 4 आतंकी मारे गए थे। कश्मीर पुलिस को पिंजूरा इलाके में आतंकियों के मूवमेंट की खबर मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों की घेराबंदी के बीच सोमवार को आतंकियों ने जंगली इलाके में भागने की कोशिश की। इसी दौरान सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया।

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में चार आतंकी ढेर, 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 9 आतंकवादी

2 हफ्ते में 6 टॉप कमांडर्स समेत 22 आतंकी मारे गए
इससे पहले रविवार को भी शोपियां के रेबेन इलाके में पांच आतंकी मारे गए थे। जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने सोमवार (8 जून) को बताया था, शनिवार से रविवार तक यानी दो दिन में हिज्बुल मुजाहिदीन के 9 आतंकियों को ढेर किया गया। बीते दो हफ्तों के दौरान 9 बड़े ऑपरेशन चलाए गए इस दौरान 6 टॉप कमांडर्स समेत 22 आतंकी मारे गए हैं।

Created On :   11 Jun 2020 7:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story

Jammu Kashmir Terrorists attacked CRPF party in Chadoora area of Budgam CRPF personnel has lost his life

a jaish e mohammad terrorist arrested in budgam of jammu and kashmir ammunition recovered