डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम के सुत्सु गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए और चार जवान जख्मी हो गए। मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं। आतंकियों के पास से दो हथियार बरामद हुए है। गोलीबारी रुक गई है, लेकिन ऑपरेशन जारी है।
#IndianArmy#OpSutsu (Budgam). Two terrorists killed in joint operations. Weapons other warlike stores recovered.@adgpi@PIB_India @SpokespersonMoD @crpfindia @JmuKmrPolice
— NorthernComd.IA (@NorthernComd_IA) March 29, 2019
शुक्रवार सुबह सुत्सु इलाके में दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चला दी। पिछले 24 घंटों में यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले सुरक्षाबलों ने गुरुवार को शोपियां और हंदवाड़ा में चार आतंकियों को मार गिराया। इस वर्ष मार्च तक सुरक्षाबलों ने 60 आतंकियों को मार गिराया है। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के 22, हिजबुल मुजाहिद्दीन के 15 और लश्कर-ए-तैयबा के 14 आतंकी हैं।
Created On :   29 March 2019 2:40 AM GMT