जगदलपुर : छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंग जुनेजा का दो दिवसीय बस्तर प्रवास
डिजिटल डेस्क, जगदलपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंग जुनेजा दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे। उन्होने पहले दिन नियानार जगदलपुर एन.एम.डी.सी. हेतु प्रस्तावित टाऊनशीप की 118 एकड़ भूमि का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान भूमि एवं योजना के संबंध में जानकारी ली। श्री जुनेजा अध्यक्ष द्वारा एन.एम.डी.सी. के स्टील प्लांट का भ्रमण भी किया गया व स्टील प्लांट के संचालन के संबंध में जानकारी अधिशासी अभियंता एन.एम.डी.सी. से प्राप्त की। बस्तर प्रवास के दुसरे दिवस श्री जुनेजा द्वारा पंडरीपानी जगदलपुर में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल की 52 एकड़ में निर्माणाधीन अटल विहार योजना का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान अटल विहार योजना पंडरीपानी में हितग्राहियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिये गये। साथ ही श्री जुनेजा अध्यक्ष द्वारा पंडरीपानी अटल विहार योजना स्थल में वृक्षारोपण किया गया। इसके बाद जिला दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान गीदम एवं मांझीपदर, दतेवाड़ा में सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए निर्मित एवं निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया गया एवं भवनों को शीघ्र हस्तांतरण करने हेतु मण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिये गये एवं चितालंका स्थित अटल विहार योजना का निरीक्षण किया गया, कालोनी में हितग्राहियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिये गये। अध्यक्ष श्री जुनेजा ने माँ दंतेश्वरी के दर्शन पश्चात् जगदलपुर प्रस्थान किये। जगदलपुर पहुँचकर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल संभाग जगदलपुर एवं संभाग कोण्डागांव के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा किया गया । इस दौरान छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के आयुक्त डॉ. अय्याज तंबोली, अपर आयुक्त श्री एच.के जोशी, उपायुक्त श्री आर के राठौर, कार्यपालन अभियंता श्री सी.के. ठाकुर (सिविल), श्री एस.के. ठाकुर (सिविल), कार्यपालन अभियंता (विद्युत) श्री ए.के. मनहर उपस्थित थे।
Created On :   9 Jan 2021 3:11 PM IST