- Home
- /
- एनआईए ने पेश की टेकलगुड़ा कांड की...
एनआईए ने पेश की टेकलगुड़ा कांड की चार्जशीट, 23 नक्सलियों को नामजद आरोपी बनाया
डिजिटल डेस्क , जगदलपुर । एनआईए ने बीजापुर के तर्रेम के टेकलगुड़ा गांव के पास हुए नक्सली हमले में शहीद हुए 22 और घायल हुए 35 जवानों के मामले में एनआईए की विशेष कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। इस मामले में 23 नक्सलियों को नामजद आरोपी बनाया गया है लेकिन किसी भी बड़े नक्सली लीडर की गिरफ्तारी एनआईए नहीं कर पाई है। एनआईए ने अपनी चार्जशीट में जिन 23 नक्सलियों को नामजद किया है उनमेंं तेलंगाना के 7, आंध्रप्रदेश का 1 और छत्तीसगढ़ के 15 नक्सली शामिल हैं। गौरतलब है कि टेकलगुड़ा में नक्सलियों ने ऑपरेशन पर निकले जवानों पर 3 अप्रैल 2021 को हमला कर दिया था। इस मामले में राज्य पुलिस के हाथों से जांच लेकर एनआईए को सौंपने का निर्णय जून 2021 में किया था। 5 जून 2022 को एनआईए ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर दर्ज करने के छह महीने बाद एनआईए ने इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। इस मामले में एनआईए को जांच में पता चला है कि जवानों पर करीब 350 से 400 नक्सलियों ने हमला किया था और जवानों के हथियार भी लूट लिए थे। नक्सलियों ने जवानों पर बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) और स्वचालित हथियारों से हमला किया था। यह हमला नक्सलियों ने अपने टीसीओसी (टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन) तहत किया था।
नक्सलियों के खिलाफ लॉन्च होगा ऑपरेशन ‘विकास’
बस्तर में पुलिस फोर्स नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन ‘विकास’ लॉन्च करने जा रही है। बस्तर में अब बंदूक की गोली के साथ ही विकास कामों से नक्सलियों को चोट पहुंचाया जाएगा। अंदरूनी इलाकों में सुराक्षाबलों के कैंप खोले जाएंगे। सडक़, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत ग्रामीणों से जुड़े काम किए जाएंगे। साल 2022 में पुलिस ने संभाग के कई नक्सलगढ़ में कैंप स्थापित कर इसकी शुरुआत भी कर दी है।
Created On :   25 Dec 2022 3:34 PM IST