जगदलपुर : कमिश्नर चुरेन्द्र ने किया छोटे देवड़ा धान उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जगदलपुर जगदलपुर : कमिश्नर चुरेन्द्र ने किया छोटे देवड़ा धान उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण

डिजिटल डेस्क  जगदलपुर, 13 जनवरी 2022 कमिश्नर श्री जीआर चुरेन्द्र ने बुधवार को बकावंड तहसील के छोटे देवड़ा धान उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बस्तर में मंगलवार से हो रही बारिश को देखते हुए यहां उपार्जित धान के रखरखाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 15 जनवरी तक अंचल में बारिश की संभावनाओं को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने धान को नमी से बचाने के लिए सभी ढेरों को प्लास्टिक और तिरपाल से भली भांति ढककर रखने के साथ ही धान खरीदी केन्द्र में पानी निकासी के लिए भी पूरी व्यवस्था बनाए रखने को कहा। क्रमांक 33/अर्जुन

Created On :   13 Jan 2022 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story