जगदलपुर : स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने ’ई’ श्रेणी में किया जाएगा निः शुल्क पंजीयन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जगदलपुर : स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने ’ई’ श्रेणी में किया जाएगा निः शुल्क पंजीयन

डिजिटल डेस्क, जगदलपुर। लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तर पर इंजीनियरिंग में स्नातक एवं हायर सेकेण्डरी उर्त्तीण स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु ई-श्रेणी में निःशुल्क पंजीयन किया जाएगा। एकीकृत पंजीयन प्रणाली के अन्तर्गत ई-श्रेणी के निः शुल्क पंजीयन के लिए लोक निर्माण विभाग के सभी संभागीय कार्यालयों को सुविधा केन्द्र बनाया गया है। इसके अन्तर्गत स्नातक एवं हायर सेकेण्डरी उर्त्तीण एवं बेरोजगारों को 20 लाख तक के कार्य ब्लाक स्तर पर देने का प्रावधान किया गया है। इसका लाभ लेने के लिए आरक्षित वर्ग के बेरोजगारों की शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी एवं अनारिक्षत वर्ग के बेरोजगारों को इंजीनियरिंग में स्नातक एवं पत्रों उपाधि होना अनिवार्य है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी लोक निर्माण की वेबसाईट ीजजचरूध्ध्चूकण्बहण्दपबण्पदध् से प्राप्त की जा सकती है। इसके अन्तर्गत बस्तर जिले के जगदलपुर, बकावण्ड एवं तोकापाल विकासखण्ड के पात्र शिक्षित बेरोजगारों के ई-श्रेणी के रजिस्टेशन कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग उत्तर बस्तर संभाग के क्रमांक-1 के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें से श्री मनोज लकड़ा का मोबाईल नम्बर 99778-16587, श्री संतोश मौर्य का मोबाईल नम्बर 94242-98420 तथा श्री मनोज कुमार का मोबाईल नम्बर 99816-66002 है। इसी तरह बस्तर, दरभा, लोहण्डीगुड़ा एवं बास्तार के शिक्षित बेरोजगारों के पंजीयन कार्य के लिए भी अधिकारी-कर्मचारियों की भी मोबाईल नम्बर सार्वजनिक की की गई है। इसमें से श्री शेख इंदरीश का मोबाईल नम्बर 76928-89009 तथा श्री अहमद खान का मोबाईल नम्बर 99261-13198 है। पंजीयन हेतु उक्त अधिकारी-कर्मचारी से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। क्रमांकध्156ध्चन्द्रेश समाचार रेडियोग्राफर एवं ओटी टेक्नीशियन के संविदा भर्ती मेरिट सूची जारी जगदलपुर 28 जनवरी 2021/ स्वर्गीय बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय डिमरापाल जगदलपुर में ट्रामा यूनिट के लिए रेडियोग्राफर एवं ओटी टेकनीशियन के पदों पर संविदा भर्ती हेतु प्रावधिक एवं अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. केएल आजाद ने बताया कि उक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु 7 जनवरी 2021 को वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया गया था। वॉक इन इंटरव्यू में उपस्थित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत पात्र उम्मीदवारों के लिए आयोजित कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों एवं शैक्षणिक योग्यता के प्राप्त अंकों के योग आधार पर प्रावधिक चयन सूची तैयार की गई है। प्रावधिक चयन सूची के आधार पर बस्तर संभाग के रोस्टर अनुसार संवर्गवार अंतिम चयन सूची का प्रकाशन किया गया है। उन्होंने बताया कि अंतिम चयन सूची में चयनित उम्मीदवारों को उनके पते पर नियुक्ति आदेश प्रेशित की गई है। सभी चयनित उम्मीदवारों को 10 दिवस के भीतर अपने कार्य में उपस्थित होना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि तक कार्य में उपस्थित नहीें होने पर उनका नियुक्ति आदेश स्वमेव समाप्त माना जाएगा। चयन सूची का प्रकाशन बस्तर जिला के शासकीय वेबसाईट एवं संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक स्व. बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध चिकित्सालय डिमरापाल जगदलपुर के सूचना पटल पर कर दी गई है।

Created On :   29 Jan 2021 3:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story