वन विभाग के दैवेभो मजदूर की पेड़ गिरने से मौत, मुआवजे की मांग को लेकर तीन घंटे बंद रहा अंतरराज्यीय मार्ग
डिजिटल डेस्क, बालाघाट।लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम धारावासी भानुटोला निवासी चरण सिंह उइके (45) की पेड़ की चपेट में आने से मौत हो गई, जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों ने घटना के विरोध और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर तीन घंटे तक लालबर्रा-सिवनी मार्ग बंद कर दिया। जाम के कारण चार व दो पहिया वाहन थम गए। बताया गया कि जाम शाम 5 से रात 8 बजे तक रहा, जहां प्रशासनिक, पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को समझाने के बाद जाम खुलवाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक चरण सिंह वन विभाग के अधीन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी था, जो सोमवार को धारावासी जंगल में कटाई कार्य में था। तभी चरण सिंह के ऊपर विशाल पेड़ गिर पड़ा, जिसकी उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क के बीचों-बीच ट्रैक्टर सहित अन्य वाहन लगाकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों की मांग है कि फॉरेस्ट विभाग ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। लालबर्रा थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि पुलिस सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों को शांत कराया गया। इसके बाद जाम खोला गया। मृतक के परिजनों को मौके पर अंत्येष्टि के लिए 15 हजार रुपए की राशि दी गई। साथ ही शासन स्तर पर प्रावधान के तहत परिवार को मुआवजा देने की बात अधिकारियों द्वारा कही गई है।
Created On :   8 March 2022 2:56 PM IST