- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Bhadohi
- /
- 20 से 25 मार्च तक चलेगा सघन पल्स...
20 से 25 मार्च तक चलेगा सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान
डिजिटल डेस्क, भदोही। सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स कमेटी की समीक्षा बैठक सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें उनके द्वारा डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स कमेटी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर सीएमओ डा.संतोष कुमार चक ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 20 से 25 मार्च तक चलेगा। जनपद के 5 साल तक के बच्चों को पोलियो ड्राप 20 मार्च को बूथ पर व 21 से 25 मार्च तक घर-घर जाकर एवं 28 मार्च को बी टीम द्वारा पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद की जनसंख्या 1834824 में 5 साल तक के बच्चों की संख्या 277172 कुल परिवारों, घरों की संख्या 232006 है। प्रथम दिवस पोलियो बूथ की संख्या 636, पांच दिवसीय टीमों की संख्या 454 पर्यवेक्षकों की संख्या 154, टीकाकरण कर्मियों की संख्या 1947 है। कहा कि टीकाकरण के प्रथम दिवस 20 मार्च को पोलियो बूथों पर पर 5 साल तक के बच्चों को ड्रॉप पिलाई जाएगी तथा मार्कर पेन से बच्चों के बाएं हाथ की छोटी अंगुली के पूरे नाखून पर निशान लगाकर चिन्हित किया जाएगा। 21 मार्च से 25 मार्च तक घर घर जाने वाली टीमें कार्ययोजना के अनुसार प्रत्येक दिन प्रत्येक टीम लगभग 100 घरों में घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार के छूटे हुए बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाएगी तथा पोलियो ड्रॉप पीने वाले बच्चों के घरों पर ड्रॉप संबंधित पहचान हेतु निशान लगाया जाएगा। बी टीम द्वारा छठे दिन के बाद 2 दिन में बचे हुए एक्स घरों को घरों में पर्यवेक्षकों द्वारा दो निष्ठावान कार्यकर्ताओं के सहयोग से परिवर्तन किया जाएगा। बी टीम 28 मार्च को संपन्न होंगी। सीएमओ ने बताया कि वीवीएम युक्त बाई बैलेंट पोलियो वैक्सीन सभी पीएचसी, सीएचसी को उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने डीप फीजर, आईएलआर, वैक्सीन कैरियर्स, आइस पैक, कोल्डबॉक्स, जेनेरटर संबंधित इत्यादि बिंदुओं पर समीक्षा किया। सभी बूथों पर पोस्टर एवं बैनर बूथ दिवस पर लगाया जाएगा। बूथ का शुभारंभ मुख्यालय पर जिलाधिकारी, तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी तथा ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान या सम्मानित व्यक्ति द्वारा किया जाएगा। सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान की सफलता हेतु सीएमओ द्वारा सभी विकास खंडों में पर्यवेक्षक दल नियुक्त किए गए हैं । डीघ विकासखंड में डा.विवेक श्रीवास्तव, सुरियावा विकासखंड में डा. जेसी सरोज, भदोही विकासखंड में डा. ओपी शुक्ला, गोपीगंज विकासखंड में डा. बीएन सिंह औराई विकासखंड में डा.जेपी सिंह द्वितीय के साथ समस्त विकास खंडों में चिकित्सा अधिकारी डा. एसके चक एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अमित दुबे नेतृत्व करेंगे।
इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ प्रभारी सहित संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   15 March 2022 4:34 PM IST