इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधितव करेगी लांजी विधायक सुश्री हीना कावरे

Indias in International Visitor Leadership Educational and Cultural Program
इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधितव करेगी लांजी विधायक सुश्री हीना कावरे
कांग्रेस की महिला विधायक को अमेरिका सरकार का न्योता इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधितव करेगी लांजी विधायक सुश्री हीना कावरे

डिजिटल डेस्क,बालाघाट। जिले के किरनापुर-लांजी विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री हीना कावरे को अमेरिका सरकार का न्योता मिला है। वे हर साल होने वाले इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करने कार्यक्रम  में हिस्सा लेगीं। जानकारी के अनुसार सुश्री हीना कावरे अमेरिका सरकार के आमंत्रण पर तीन हफ्ते के लिए यूएसए जा रही हैं। सुश्री कावरे आज 11 नवंबर को भोपाल से मुंबई के लिए रवाना होगी और 12 नवंबर को मुंबई से फ्लाईट से लंदन और फिर वहां से वाशिंगटन डीसी जाएगी।    
देश की संसदीय प्रणाली के साथ ही संस्कृति से कराएंगी अवगत

जानकारी के अनुसार वे अमेरिका के विभिन्न राज्यों में जाकर वहां की राजनीति संस्कृति से परिचित होगी। साथ ही वहां के युवा प्रतिनिधियों को भारत की राजनीति संस्कृति से परिचित कराएंगी। इस दौरान संसदीय प्रणाली से भी भारत के ये युवा महिला विधायक अवगत होंगे। बताया गया कि इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम के तहत संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का शैक्षिक और सांस्कृतिक मामलों का मंत्रालय प्रतिवर्ष पूरे विश्व के लिए यह आयोजन करता हैं, जिसके तहत यूएसए का दूतावास नामांकित यानि चयन करता है।

इस वर्ष भारत में मध्य भारत क्षेत्र से 40 वर्ष से कम आयु के महिला विधायको का चयन किया जाना था जिसमे मात्र 4  विधायको को चुना गया है। मध्यभारत के राज्यों मध्यप्रदेश से सुश्री हिना कावरे, कल्पना वर्मा ,छत्तीसगढ़ से शकुंतला साहू महाराष्ट्र से श्वेता माहेले का चयन अमेरिकी दूतावास ने किया हैं। भारतीय विधायको का ये दल अमेरिका के वाशिंगटन, डेनवर, न्यूयॉर्क, शिकागो, लुइसवेली राज्यों का दौरा करेगें।

5 दिसबंर को होगी वापसी  

अमेरिका में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए चयनित होना काफी अहम माना जाता है क्योंकि चयन प्रक्रिया इतनी आसान नहीं होती है। योग्यता और दक्षता देखकर ही ऐसे कार्यक्रमों में शामिल किया जाता है। साथ ही इस कार्यक्रम का सारा खर्च अमेरिका सरकार वहन करेगी। उल्लेखनीय है कि इसी तरह के कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इन्दिरा गांधी,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी अमेरिका का दौरा कर चुके है।

Created On :   10 Nov 2022 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story