इंडिया कार्पेट एक्सपो चल रहा अपनी सफलता की ओर

India Carpet Expo on its way to success
इंडिया कार्पेट एक्सपो चल रहा अपनी सफलता की ओर
भदोही इंडिया कार्पेट एक्सपो चल रहा अपनी सफलता की ओर

डिजिटल डेस्क, भदोही। नई दिल्ली के ओखला में स्थित एनएसआईसी ग्राउंड में चल रहे कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के 42 वें इंडिया कार्पेट एक्सपो के दूसरे दिन शनिवार को 57 विभिन्न देशों से 200 खरीदार शामिल हुए। जहां पर पहुंचकर उनके द्वारा फेयर का अवलोकन किया गया और स्टाल लगाने वाले निर्यातकों से पूछताछ की गई। मेले की सफलता को देखते हुए कालीन निर्यातक उत्साहित दिखे।
इस अवसर पर कालीन निर्यातक संवर्धन परिषद के चेयरमैन उमर हमीद ने बताया कि दूसरे दिन 200 की संख्या में विदेशी खरीदारों ने मेले में प्रतिभाग किया। जो 57 विभिन्न देशों से शामिल रहे। इसके अतिरिक्त विदेशी आयातकों के भारतीय प्रतिनिधि भी काफी संख्या में मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
विदेशों से आएं हुए खरीदारों ने फेयर में निर्यातकों द्वारा लगाएं गए हर स्टालों पर पहुंचकर व्यापारिक पूछताछ की। जिस तरह से फेयर में विदेशी आयातक प्रतिभाग कर रहे और उनके द्वारा कालीनों के उत्पादों की पूछताछ की जा रही है। इसको देखते हुए सभी स्टाल लगाने वाले कालीन निर्यातक खुश और उत्साहित हैं। सीईपीसी के चेयरमैन उमर हमीद ने बताया कि इंडिया कार्पेट एक्सपो अंतरराष्ट्रीय कालीन खरीदारों, घर खरीदने, एजेंटों, आर्किटेक्ट्स और भारतीय कालीन निर्माताओं और निर्यातकों को मिलने और दीर्घकालिक व्यापार संबंध स्थापित करने के लिए एक आदर्श मंच है। हस्तनिर्मित कालीनों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की प्रदर्शनियां महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि भारी मात्रा में निर्यात ऑर्डर निष्पादित होने की उम्मीद है। कार्पेट एक्सपो में नए फॉल-विंटर रंग और डिजाइन प्रदर्शित किए जा रहे हैं।
श्री उमर ने बताया कि इंडिया कार्पेट एक्सपो पर रुस व यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का कोई असर नहीं है। जिन्होंने मेले में प्रतिभाग करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। वह सभी विदेशी आयातकों ने प्रतिभाग किया है। बहुत ही अच्छी तरह से मेला चल रहा है। सभी विदेशी  आयातक और   निर्यातक इस मेले से काफी खुश हैं। यह मेला कालीन उद्योग के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

Created On :   28 March 2022 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story