सफाई कर्मियों का जिलाधिकारी कार्यालय पर बेमियादी धरना

Indefinite dharna of sanitation workers at District Magistrates office
सफाई कर्मियों का जिलाधिकारी कार्यालय पर बेमियादी धरना
अकोला सफाई कर्मियों का जिलाधिकारी कार्यालय पर बेमियादी धरना

डिजिटल डेस्क, अकोला. शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय अकोला में 2017 से लगातार क्रिस्टल इंडिया लिमिटड कंपनी के अंतर्गत विविध चतुर्थश्रेणी पदों पर सफाईकामगार के रुप में हम कार्य कर रहे हैं। कोरोना काल में भी हमने अपने जान को जोखिम में डालकर मरीजों को सेवा दी। अब मात्र कंपनी व वैद्यकीय महाविद्यालय के बीच हो रही सांठगांठ के चलते सीनियर कामगारों को बंद कर जूनियर कामगारों को नियुक्त किया गया है। 1 जुलाई 2022 से हम बगैर किसी नोटिस दिए हमे काम से निकाला गया। अब सुपर स्पेशालिटी अस्पताल भी शुरु हो गया है। इसमें मनुष्यबल की आवश्यकता पड़ेगी। जिन कर्मचारियों ने कोरोना काल में कार्य किया है। ऐसे कामगारों को काम पर लेने की शासन की नीति है। हमारी सेवा वरिष्ठता का विचार कर कंपनी इन सभी कामगारों को सुपरस्पेशालिटी अस्पताल में काम पर लें। इस मांग को लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस संगठन की ओर से आंदोलन आरंभ कर दिया गया है। इस आंदोलन में अनिकेत गोहार, अजय गोडाले, आकाश जाधव, नीतेश वानखेडे, रशीदा बी शेख, तेजस्विनी गायकवाड़, किरण लिंगायत, भारती हुडे, सुनंद्र समुंद्रे आदि शामिल हुए हैं।

Created On :   11 Aug 2022 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story