डीएम व एसपी के संयुक्त चेकिंग में मिले शराब की दुकान में मिलावटी शराब

In the joint checking of DM and SP, adulterated liquor was found in the liquor shop
डीएम व एसपी के संयुक्त चेकिंग में मिले शराब की दुकान में मिलावटी शराब
भदोही डीएम व एसपी के संयुक्त चेकिंग में मिले शराब की दुकान में मिलावटी शराब

डिजिटल डेस्क, भदोही। डीएम व एसपी द्वारा अवैध शराब बिक्री व निर्माण के सम्बन्ध में संयुक्त आकस्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग में शराब की बोतलों की पैकिंग व मिलावट आदि अनियमितता पाई गई। जिसकी जांच की जिम्मेदारी प्रभारी निरीक्षक कोइरौना व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को दी गई थी। जांच में दोनों ही टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बिक्री व निर्माण करने वाले दो शातिर शराब तस्कर को गिरफतार कर लिया। जिसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने के उपयोग के लिए  रैपर तथा ढक्कन बरामद किया गया।
विधानसभा निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार द्वारा अवैध शराब निर्माण व बिक्री के सम्बंध में थाना कोइरौना क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त आकस्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान अनियमितता पाई गई। मामले की जांच व कार्रवाई के लिए डीएम व एसपी ने आबकारी निरीक्षक व प्रभारी निरीक्षक कोइरौना को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में संयुक्त टीम ने मय फोर्स के साथ ग्राम पैगहा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर सघनतापूर्वक बिक्री माल की चेकिंग पर अनियमित्ता पाए जाने के फलस्वारूप गहनता से माल के क्यूआर कोड व बोतलों के आयतन अनुसार भरावट मे दुकान मालिक दिनेश मिश्रा की मिली भगत से आशीष सिंह निवासी सेमराध द्वारा नकली अवैध विदेशी शराब बनाकर असली के रूप मे बिक्री कर धन अर्जन किया जाता रहा था। टीम ने उक्त अपराधिक कृत्य के आधार पर अभियुक्त प्रिन्स सिंह पुत्र उपेन्द्र सिंह निवासी डीघ थाना कोइरौना व प्रशान्त सिंह पुत्र उपेन्द्र सिंह निवासी डीघ थाना कोइरौना को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 649.07 लीटर अपमिश्रित शराब जिसमे खाली शीशी 290 व नकल ढक्कन 206 मय एक खाली बोतल विस्की क्राफ्ट क्यूआर कोड, चार शीट प्रत्येक शीट मे 223 नग व 02 प्लास्टिक के पानी वाले केरामल मे 30 लीटर बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 60 आबकारी अधिनियम व 259,420,467,468,471,272 भादवि का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। साथ ही उक्त शराब की दुकान का लाइसेंस धारक दिनेश कुमार मिश्रा पुत्र रामगुलाम मिश्रा निवासी सैदाबाद थाना हंडिया जनपद प्रयागराज तथा दुकान की देखरेख करने वाला आशीष सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी सेमराध थाना कोइरौना वांछित है।जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है। शराब तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में चित्रकूट पुरी प्रभारी निरीक्षक थाना कोइरौना,आबकारी निरीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव, हेेड कांस्टेबल अरविन्द्र कुमार सिंह, 
 

Created On :   7 March 2022 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story