चांदूर की मोर्णा कछार में अवैध शराब भटि्टयाें पर छापा

Illegal liquor furnaces raided in Chandurs Morna Cachar
चांदूर की मोर्णा कछार में अवैध शराब भटि्टयाें पर छापा
अकोला चांदूर की मोर्णा कछार में अवैध शराब भटि्टयाें पर छापा

डिजिटल डेस्क, अकोला. जिला पुलिस अधीक्षक के विशेष पुलिस दल ने रविवार 25 को समीप के ग्राम चांदुर परिसर में मोर्णा नदी के कछार में चल रही अवैध शराब की भट्टियों पर छापा मारा। पुलिस को गुप्त खबर मिली थी कि इस परिसर में कुछ लोग अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का काम करते हैं। इस खबर के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा जिसमें पुलिस के हाथ लगभग एक लाख की सामग्री लगी। जब्त किए गए माल में 60 डिब्बे मोहाफूल का कच्चा माल तथा 40 लीटर तैयार कच्ची शराब पुलिस ने जब्त कर ली। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी सुनील अशोक माहुरे, गणेश मुरलीधर सोलनखी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।

तड़के सात बजे पड़ा छापा

ग्राम चांदुर से गुजरने वाली मोर्णा नदी के कछार में चल रही भटि्टयों की जानकारी पुलिस को अपने गुप्त सूत्रों से मिली। जिस पर अमल करते हुए पुलिस निरीखक विलास पाटील व उनकी टीम ने सुबह सात बजे ही परिसर में छापा मारा। जिसमें दो आरोपी भट्टी लगाते हुए पुलिस को मिले। मौके पर भट्टी लगाने की सामग्री, कच्चा माल व तैयार गावठी शराब मिलाकर पुलिस के हाथ एक लाख रूपए की सामग्री व दो आरोपी लगे। खदान पुलिस स्टेशन की हद में यह इलाका आता है लिहाजा आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र शराब बंदी अधिनियम  के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील तथा हवालदार विनोद तूरकर, अमित दुबे, अविनाश पाचपोर, स्नेहा चौहान की टीम ने अंजाम दिया।

Created On :   26 Sept 2022 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story