नकली रत्न देकर हैदराबाद के युवक को छह लाख रूपयों से ठगा

Hyderabad youth cheated with six lakh rupees by giving fake gems
नकली रत्न देकर हैदराबाद के युवक को छह लाख रूपयों से ठगा
खामगांव नकली रत्न देकर हैदराबाद के युवक को छह लाख रूपयों से ठगा

डिजिटल डेस्क, खामगांव। नकली सुलेमानी रत्न देकर हैदराबाद के एक युवक को छह लाख रूपये से ठगने की घटना उजागर हुई है। इस मामले में शिकायत के आधार पर शहर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदराबाद में कुकुटपाली जिले के बालानगर तहसील के वल्लभनगर निवासी साईबाबा मुध्यालू चंडा (३५) ने १२ फरवरी को शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, शहर के गणेश नाम के व्यक्ति ने यू ट्युब पर सुलेमानी खड़े की जानकारी डाली थी। उस जानकारी पर चंडा ने गणेश से मोबाइल पर संपर्क कर सुलेमानी रत्न की जानकारी पूछने पर एवं रत्न लेने की इच्छा व्यक्त की। गणेश ने चंडा को शहर के बाईपास पर बुलाया। इस समय गणेश के साथ आठ व्यक्ति थे। गणेश ने चंडा से पांच लाख रूपए लेकर सुलेमानी खड़ा दिया, घर पहुंचने के बाद रत्न जांचने पर वह नकली होने का पता चला। 

दोबारा बुलाकर और 1 लाख वसूले

पश्चात गणेश से संपर्क कर पूछने पर उसने और एक लाख रूपए की मांग कर असली खड़ा देने का कहा। सुलेमानी रत्न की लालच में और एक लाख रूपए देने का कबूल किया। इस समय गणेश ने चंडा को खामगांव बाईपास पर बुलाया, गणेश के साथ जानराव वसंता रायपुरे (३२) निवासी सुलेधुले तहसील मुक्ताईनगर जिला जलगांव खा, गुलाब दादाराव वानखेडे (२४) निवासी चांदमारी एवं नितिन वासुदेव निवासी एकता नगर जलगांव जा भी थे। चारों ने मिलकर चंडा से एक लाख रूपए लेकर खड़ा देकर वहां से चले गए। खड़ा जांचने पर वह भी नकली होने का पता चला, ऐसी शिकायत पर पुलिस ने आठ व्यक्तियांे के खिलाफ अपराध दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें का मुख्य आरोपी गणेश फरार है। आगे की जांच पीएसआई सोलंके कर रहे हैं।

Created On :   19 Feb 2022 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story