- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Lucknow
- /
- India-China Clash: शहीदों के...
India-China Clash: शहीदों के परिजनों को मदद, किसी एक सदस्य को नौकरी दे सरकार- मायावती
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चीन के साथ झड़प में भारतीय सैनिकों की शहादत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारें शहीदों के परिजनों को 3 माह के भीतर ही सभी मदद व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी जरूर दें।
मायावती ने गुरुवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि पीएम का यह कहना कि वे मारते-मारते मरे हैं, उनकी वीरता व शहादत को पूरे देश की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि, लेकिन यह काफी नहीं है। अब केन्द्र व राज्य सरकारों का खास दायित्व बनता है कि वे उनके परिवारों को 3 माह के भीतर ही सभी मदद व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी जरूर दे।
2. पीएम का यह कहना कि ’वे मारते-मारते मरे हैं’, उनकी वीरता व शहादत को पूरे देश की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि है लेकिन यह काफी नहीं है। अब केन्द्र व राज्य सरकारों का खास दायित्व बनता है कि वे उनके परिवारों को 3 माह के भीतर ही सभी मदद व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी जरूर दे।2/2
— Mayawati (@Mayawati) June 18, 2020
उन्होंने आगे लिखा कि देश की आन, बान व शान के लिए चीनी सेना के साथ संघर्ष में अपने प्राण की आहुति देने वाले 20 वीर सैनिकों के घरों में मातम के ²श्य काफी हृदयविदारक। जवानों ने अपना कर्तव्य ऐसा निभाया है जिस पर परिवार व देश को गर्व है। उन्हें श्रद्घा-सुमन अर्पित। पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ है।
Created On :   18 Jun 2020 1:31 PM IST