जमीनी विवाद: एक परिवार के छह लोगों ने उपसरपंच पर किया लाठी-डंडे से हमला, मौत
डिजिटल डेस्क, बालाघाट । जमीन के हक को लेकर उपजे विवाद में गांव के उपसरपंच तथा कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता को एक ही परिवार के छह लोगों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला गढ़ी के आवासटोला का है। उक्त घटना गुरुवार शाम की है, जब आवासटोला में एक विवादित जमीन का पटवारी तथा आरआई द्वारा सीमांकन किया जा रहा था। जहां विवाद बढऩे पर एक ही परिवार के करीब छह सदस्यों ने उपसरपंच व कांग्रेस कार्यकर्ता सोमलाल यादव (65) पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिन्हें उपचार के लिए बैहर अस्पताल भर्ती कराया गया। जबकि पुलिस का कहना है कि उपसरपंच की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सद्दू यादव, हगरू यादव, तिहोरी बाई, विजेंद्र यादव, बिहारीलाल और अनुपा के खिलाफ मारपीट कर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
जमीन पर परिवार ने जताई आपत्ति, बना विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहां गांव के सद्दू यादव का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत किया गया है। बताया गया कि आवास योजना के तहत सद्दू द्वारा जिस जमीन पर आवास निर्माण का कार्य किया जा रहा है, गांव की ही फूलकन बाई मड़ावी द्वारा उक्त जमीन उसकी होना बताकर विरोध किया जा रहा था। इसी जमीन विवाद का सीमांकन पटवारी तथा आरआई द्वारा सीमांकन किया जा रहा था। इस दौरान फूलकन बाई मड़ावी, सद्दू यादव सहित उनके परिवार के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों के साथ गांव के उपसरपंच सोमलाल यादव भी मौजूद थे।
घायल ने रास्ते में तोड़ा दम
बताया गया कि एक साथ आधा दर्जन लोगों द्वारा उपसरपंच पर लाठी, डंडा, बांस से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया था। जिससे उपसरपंच लहूलुहान हो गया। घायल अवस्था में उपसरपंच को बैहर अस्पताल लाया गया, लेकिन बताया गया कि घायल ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर, एसडीओपी गौरव पाटिल, थाना प्रभारी सत्यनारायण भगत, उपनिरीक्षक कैलाश पटेल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। मृतक सोमलाल यादव के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
इनका कहना है
गढ़ी में जमीन के विवाद पर छह लोगों द्वारा गांव के उपसरपंच पर हमला किया गया था, जिससे उनकी मौत हो गई। मामले में एक ही परिवार के छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया विवेचना शुरू कर दी गई है।
विजय डाबर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
Created On :   25 March 2022 6:11 PM IST