बाघ की मूंछ के साथ चार गिरफ्तार, तांत्रिक क्रिया से नोटों की बारिश के लिए 50 हजार में खरीदे थे 28 बाल
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। विभाग द्वारा वन्यजीवों के संरक्षण के लिए किए जा रहे तमाम प्रयास जनजागरुकता के अभाव में कमजोर साबित हो रहे हैं। इस बार तांत्रिक क्रिया के जरिए रुपयों की झड़ती या नोटों की बारिश के नाम पर बाघ के मूंछ के साथ गुरुवार शाम तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी (एएसआई) भी शामिल है। एसडीओ फॉरेस्ट अमित पटौदी ने बताया कि इस मामले में एक अन्य फरार आरोपी को टीएसएफ जबलपुर तथा वारासिवनी वन परिक्षेत्र टीम द्वारा शुक्रवार को जबलपुर से गिरफ्तार किया गया है, जिसे लेने वारासिवनी टीम शुक्रवार को जबलपुर के लिए रवाना हो चुकी है। इस तरह इस मामले में कुल चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इस मामले में वन विभाग ने चारों आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।
ये हैं आरोपी
पकड़े गए आरोपियों में रिटायर्ड पुलिसकर्मी हरिलाल उइके, भूपेंद्र मर्सकोले और सचेंद्र नागेश्वर शामिल हैं। जबकि शुक्रवार को जबलपुर से गिरफ्तार आरोपी बालाघाट निवासी मुन्ना खान है। आरोपी हरिलाल व भूपेंद्र बालाघाट निवासी हैं जबकि सचेंद्र ग्राम नगपुरा का रहने वाला है। आरोपियों के पास से एक ऑल्टो कार भी जब्त की गई है। बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर वन अमले ने तीनों को बाघ की मूंछ के साथ बालाघाट से गिरफ्तार किया है। हिरासत में आए तीनों आरोपियों ने पूछताछ में मुन्ना खान द्वारा अवशेष लेने की बात कही गई। इस मामले का मास्टरमाइंड मुन्ना खान बताया जा रहा है।
नोटों की बारिश के चक्कर में थे आरोपी
जानकारी के अनुसार, सभी आरोपी तांत्रिक क्रिया से बाघ की मूंछ के बालों से नोटों की बारिश कराने के चक्कर में थे, जिसकी सूचना वन अमले को मुखबिर के जरिए प्राप्त हुई थी। टीम आरोपियों को पकडऩे उनकी तलाश में घूम रही थी। तभी सिहोरा के समीप नाले से घेराबंदी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसे जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। टीम ने आरोपियों के पास से एक कार और 28 नग मूंछ के बाल बरामद किए हैं, जिसे आरोपियों ने मुन्ना खान से 50 हजार रुपए में खरीदना बताया गया है।
इनका कहना है
आरोपियों से जब्त अवशेष बाघ के मूंछ के बाल प्रतीत हो रहे हैं। इसकी जांच कराई जा रही है। इस मामले में गुरुवार को तीन तथा शुक्रवार को एक फरार आरोपी को जबलपुर से गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने तांत्रिक क्रिया में बाघ के मूंछ के बाल से पैसों की झड़ती जैसे अंधविश्वास के लिए करीब 50 हजार में 28 बाल खरीदते थे। मामले की जांच की जा रही है।
अमित पटौदी, एसडीओ, फॉरेस्ट
Created On :   26 March 2022 12:06 PM IST