- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- हमले में घायल पूर्व जिपं सदस्य डाली...
हमले में घायल पूर्व जिपं सदस्य डाली दमाहे की मौत
डिजिटल डेस्क बालाघाट। आपसी रंजिश में गंभीर रूप से घायल पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाली दमाहे ने गुरुवार दोपहर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनका गोंदिया के अस्पताल में इलाज चल रहा था। डाली दमाहे की मृत्यु की खबर लगते ही उनके गांव गोंगलई सहित जिला मुख्यालय में माहौल गर्म हो गया। शहर में कानून व्यवस्था न बिगड़े इसे लेकर भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच डाली दमाहे की मौत की खबर के बाद अफरातफरी की स्थिति देखने मिली। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसरों की कोतवाली थाना प्रभारी, सीएसपी सहित अन्य थाना प्रभारियों व अधिकारियों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में लॉ एंड ऑर्डर के विषय पर बैठक ली गई। वहीं, शहर के कालीपुतली चौक, अम्बेडकर चौक सहित अन्य जगहों पर पुलिस जवान तैनात दिखे। बता दें कि 28 फरवरी को मृतक डाली दमाहे को रात 11.30 बजे मंदिर से बाहर बुलाकर आधे दर्जन लोगों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस हमले में एक अन्य युवक भी घायल हुए है, जिसकी शिकायत पर नवेगांव पुलिस ने संजीव भाऊ अग्रवाल सहित करीब आधे दर्जन लोगों पर धारा 147, 148, 307 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है, लेकिन नामदज आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने और अब डाली दमाहे की मौत से लोधी महासभा और मृतक डाली दमाहे के परिचितों में आक्रोश पनप बढ़ चुका है। इस संबंध में लोधी महासभा ने बुधवार को आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए एसपी समीर सौरभ को ज्ञापन भी सौंपा था। अगले दिन यानी आज गुरुवार को डाली दमाहे की मौत की खबर ने लोगों के गुस्से को हवा दे दी है, जिसे देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस ने कोतवाली थाने में सभी पुलिसकर्मियों को अपने मोबाइल फ़ोन चालू रखने और जरूरी होने पर बैठक में शामिल रहने निर्देशित भी कर रखा है।
Created On :   3 March 2022 8:49 PM IST