जनसंघ के पितृपुरूष पहले भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण खंडेलवाल का निधन

First BJP district president Laxminarayan Khandelwal, the patriarch of Jana Sangh, died
जनसंघ के पितृपुरूष पहले भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण खंडेलवाल का निधन
बालाघाट जनसंघ के पितृपुरूष पहले भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण खंडेलवाल का निधन


डिजिटल डेस्क बालाघाट जिले मे सन 1980 में भाजपा के प्रथम जिला अध्यक्ष व जनसंघ के पित्रपुरूष लक्ष्मीनारायण खंडेलवाल का शुक्रवार को 92 साल की उम्र मे  निधन हो गया। नगर के समाजसेवी प्रमोद खंडेलवाल के पिताश्री लक्ष्मीनारायण खंडेलवाल पिछले कुछ दिनो से अस्वस्थ चल रहे थे, जिनका दोपहर समय मे गोंदिया के निजी चिकित्सालय में निधन हो गया। आज 15 जनवरी को प्रात:10 बजे अंतिम यात्रा निकालकर स्थानीय मोक्षधाम में पार्थिव शरीर को मुखाग्नि प्रदान की जायेगी। स्व. श्री लक्ष्मीनारायण खंडेलवाल अपने पीछे तीन पुत्रों व एक पुत्री का भरा पुरा परिवार छोड गये है।
खनिज निगम के डायरेक्टर भी रहे
सन 1972 से जनसंघ के कार्यकर्ता रहे लक्ष्मीनारायण खंडेलवाल के निधन की खबर लगते ही पुरे जिले मे शोक की लहर व्याप्त हो गयी। सन 1980 मे उन्होने सबसे पहले भाजपा के जिला अध्यक्ष के दायित्व को कुशलता के साथ निभाया था। पूर्व मे भाजपा के उदय के समय उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निर्देश पर सन 1993 मे खैरलांजी से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। साथ ही इंमरजेंसी के समय संघर्ष करते हुये लंबे समय तक जेलयात्रा भी की थी। साथ ही पूर्व मे सुन्दरलाल पटवा सरकार मे खनिज निगम के डायरेक्टर के दायित्व को भी संभाला था।
ट्वीट कर सीएम ने व्यक्त की शोक संवेदना 
श्री लक्ष्मीनारायण खंडेलवाल के निधन पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होने कहा भारतीय जनसंघ और भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे मिसाबंदी श्रद्धेय लक्ष्मीनारायण खंडेलवाल के रूप में आज वारासिवनी ने अपने एक अनमोल रत्न को खो दिया। आप राष्ट्र और समाज की उन्नति के अपने अमूल्य प्रयासों के लिए सर्वदा याद किये जायेगें। 
जनप्रतिनिधियों ने व्यक्त की शोक संवेदना 
इसी प्रकार श्री लक्ष्मीनाराण खंडेलवाल के निधन पर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे, मप्र खनिज विकास निगम के अध्यक्ष एवं विधायक प्रदीप जायसवाल, पूर्व विधायक डॉ योगेन्द्र निर्मल, पूर्व विधायक केडी देशमुख, समेत भाजपा-कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है।

Created On :   15 Jan 2022 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story