- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- चिंगारी से भड़की आग: खुले प्लाट में...
चिंगारी से भड़की आग: खुले प्लाट में रखी कबाड़ के साथ ही एक बस जलकर स्वाह
जिटल डेस्क बालाघाट। वेल्डिंग की चिंगारी से भड़की आग से शहर के उपनगरीय क्षेत्र बूढ़ी स्थित खुले प्लाट में खड़ी एक कबाड़ समेत एक यात्री बस चंद घंटों में ही जलकर स्वाह हो गई। घटना शुक्रवार की दोपहर करीब १.३० बजे की है। इस घटना में करीब १५ लाख रुपये का नुकसान होना कहा जा रहा है। जानकारी के अनुसार कौशल ट्रेवल्स की इन बसों मे जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो नपा का फायर अमला मौके पर पहुंचा लेकिन आग की तेज लपटों के चलते बसें पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। दमकल कर्मियों द्वारा करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
कैसे लगी आग
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना रहा कि खाली प्लाट में वाहनों की मरम्मत की जाती, जहां पास ही गैरेज है, सुबह काम चल रहा था, इस दौरान आग की चिंगारी उड़कर बस में लगी गद्दी पर गिरी, जिससे फोम की गद्दी से बस में आग पकड़ ली और हवा के साथ आग के उठते शोलो से पास ही खड़ी दूसरी बस भी चपेट में आ गई और देखते ही देखते आग बेकाबू होने लगी। जानकारी के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि जब तक फायर वाहन घटनास्थल पहुंची, आग से दोनो बसें धू-धूकर जलते रही।
तो हो सकता था गंभीर हादसा
यह तो शुक्र था कि बस के अलावा और कोई नुकसान नहीं पहुंचा अन्यथा एक बड़ा हादसा होने से इंकार नही किया जा सकता था। चूंकि पास ही रहवासी मकानों के अलावा निजी क्लिनिक है, यदि बस के टैंक में डीजल होता तो संभवत: एक बड़ी घटना हो सकती थी।
पांच महीने से थी खड़ी
यह तो शुक्र था कि बस के अलावा और कोई नुकसान नहीं पहुंचा अन्यथा एक बड़ा हादसा होने से इंकार नही किया जा सकता था। चूंकि पास ही रहवासी मकानों के अलावा निजी क्लिनिक है, यदि बस के टैंक में डीजल होता तो संभवत: एक बड़ी घटना हो सकती थी।
ये नंबर की बसें जली
आग लगने से जली बस क्रमांक सीजी ०४ जीई ०१९८ जो कि पूरी तरह से डिसमेंटल हो चुकी थी। वहीं दूसरी बस बीते कोरोना कॉल के कारण पांच-छह महीने माह से खड़ी थी। जिसका आईफार्म परिवहन विभाग में लगा था। जिसका नंबर है यूपी ३९९२ है। हालाकि बस में आग लगने की कोई ठोस वजह सामने नही आई है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चिंगारी से ही आग भड़काने की संभावना जताई जा रही है।
Created On :   29 Oct 2021 8:50 PM IST