- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- धान की खरई में लगी आग, लाखों फसल...
धान की खरई में लगी आग, लाखों फसल जलकर खाक
डिजिटल डेस्क बालाघाट/लांजी। नगर मुख्यालय से दस किमी दूर स्थित ग्राम में पंचायत घोटी घुसमारा के अंतर्गत घुसमाराटोला में खेत में रखी धान की खरई में आग लगने से फसल जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार, किसान भुमेश्वर कटरे के अधियाधार खुमेश बिसेन के खेत में रखी धान की एक खरई में गुरुवार देर रात आग लग गई। आग लगने का कारण अज्ञात है। सूचना मिलते ही मोहल्ले वालों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें तेज थीं, जिससे 95 डिसमिल जमीन की फसल जलकर पलभर में राख हो गई। आग लगने की जानकारी दमकल वाहन को दी गई, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी पहुंचती तब तक फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। बताया गया कि आगजनी से किसान को काफी नुकसान हुआ है। किसान द्वारा इसकी सूचना राजस्व विभाग को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर राजस्व निरीक्षक मंडल हल्का नंबर-8 के पटवारी शौरभ श्रीवास्तव एवं ग्राम रक्षक धर्मशीला मनोज घरडे ने मौका स्थल पहुंच कर जली हुई फसल की राख का निरीक्षण कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए आरबीसी 6.4 के तहत प्रकरण तैयार किया गया।
Created On :   3 Dec 2021 8:57 PM IST