हेलमेट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों से वसूला जुर्माना

कार्रवाई से मचा हड़कंप, भागते हुए नजर आए लोग हेलमेट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों से वसूला जुर्माना

डिजिटल डेस्क बालाघाट। बिना मास्क घूमने वालों के अलावा प्रशासन इन दिनों बिना हेलमेट और नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों के साथ भी सख्ती बरत रहा है। बीते हफ्तेभर से शहर की सड़कों पर परिवहन विभाग द्वारा ऐसे लोगों से जुर्माना वसूल रही है, जो बिना हेलमेट तथा जरूरी दस्तावेज के बिना ही वाहन चला रहे हैं। सोमवार को परिवहन विभाग एवं यातायात थाने के अमले द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने मेन रोड पर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान वाहनों के पंजीयन से लेकर ड्राइविंग लायसेंस की जांच की गई और बगैर हेलमेट वालों पर कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में 78 वाहन चालकों से 19 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल ने बताया कि यातायात नियमों एवं मोटरयान अधिनियम का पालन सुनिश्चित करने के लिए वाहनों की जांच का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को कलेक्ट्रेट गेट के सामने मेन रोड पर वाहनों की सघन जांच की कार्रवाई की है। श्री गढ़पाल ने बताया कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इसके साथ ही यात्री बसों एवं अन्य वाहनों की भी सतत जांच की जाएगी।

Created On :   10 Jan 2022 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story