व्यय प्रेक्षक ने किया प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की जांच की

Expenditure Observer checked the expenditure register of the candidates
व्यय प्रेक्षक ने किया प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की जांच की
भदोही व्यय प्रेक्षक ने किया प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की जांच की

डिजिटल डेस्क, भदोही। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए शनिवार को जनपद के तीनों विधानसभा के सभी प्रत्याशियों के लेखे की जांच एवं बैठक व्यय प्रेक्षक एन संजय गांधी द्वारा वरिष्ठ कोषाधिकारी कक्ष में की गई। व्यय नोडल एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी धमेन्द्रपति त्रिपाठी भी वहां मौजूद रहे।
इस अवसर पर व्यय नोडल एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी धमेन्द्रपति त्रिपाठी ने बताया कि व्यय प्रेक्षक द्वारा प्रत्येक प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर का अवलोकन किया गया। प्रत्येक प्रत्याशी अथवा उनके अधिकृत निर्वाचन एजेन्ट के माध्यम से व्यय प्रेक्षक, व्यय नोडल अधिकारी लेखा टीम, सहायक व्यय प्रेक्षकों के द्वारा प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर एवं मूल बाउचर्स तथा निर्वाचन के लिए खोले गये बैंक खातों की विभिन्न मदों में किये गये व्यय की साक्षों की जांच की गयी। जांच में कई प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर मूल बाउचर में कई कमियों के साथ आधी अधूरी जानकारी ही अंकित थी। जिसपर व्यय प्रेक्षक ने कड़ी नाराजगी व्यय करते हुए  होने वाले लेखे की जांच के समय सभी बिन्दु एवं कॉलम पूर्णतः साक्ष्यों के साथ भरें होने का निर्देश दिया।

Created On :   7 March 2022 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story