एकलव्य मार्शल आर्टस एन्ड फिटनेस एकेडमी से 32 खिलाड़ी होगें शामिल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बालाघाट एकलव्य मार्शल आर्टस एन्ड फिटनेस एकेडमी से 32 खिलाड़ी होगें शामिल

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। एकलव्य मार्शलआर्टस एन्ड फिटनेस एकेडमी के डायरेक्टर प्रवीण नन्हेट द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार भोपाल में आयोजित 3 से 5 जून 2022 राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता जो कि मध्यप्रदेश स्पोट्र्स कराते एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही है जिसमे बालाघाट जिले से 46 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमे 32 खिलाड़ी एकल्वय मार्शल आट्र्स एन्ड फिटनेस एकेडमी से भाग लेंगे। एकेडमी से 15 महिला खिलाड़ी एवं 17 पुरुष खिलाडिय़ों का दल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा जिसमे एकेडमी से सीनियर एवं जूनियर ब्लैक बेल्ट इवेंट में भाग लेंगे। 5 खिलाड़ी विक्रम अवार्डी कु. निधि नन्हेट, अंजलि झारिया ,माही कटरे, तेजस बांगरे ,साहिल सोनवाने, कार्तिक तितरमारे, एवं कलर बेल्ट इवेंट सीनियर, जूनियर, मिनी कैटेगरी में भाग लेंगे। 27 खिलाड़ी गीत कटरे, अशवनी हांडगी, छाया नरवास, सीआ कटरे, तमन्ना चौरे, वाणी भालेवार, वंशी उइके, शीतल मेश्राम, अदिति तितरमारे, प्रणव सोनकर, संदीप डोहरे, ऐश्वर्या त्रिपाठी, कुणाल देशमुख, यथार्थ गर्दे, वेदांत विश्वकर्मा, तरश बिरथरे, पातुरी निहारिका, सर्वाणि ठाकरे, साधना रावते, नयन सेटटे, अथर्व बाहेकर, वेदांत ग्वालवंशी,राघव अजित, सत्यम विश्वकर्मा, रीहान दीप, शुभम श्रीवास भाग लेंगे। एकेडमी से टीम मैनेजर आशीष बाघ एवं टीम कोच प्रवीण नन्हेट 32 खिलाडिय़ों का दल लेकर 2 जून की शाम 5 बजे रेलवे स्टेशन से भोपाल के लिए रवाना हुए है।

Created On :   4 Jun 2022 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story