20 लाख का गुटखा समेत 8 आरोपी गिरफ्तार

Eight people arrested with twenty lakh rupees tobacco akola
20 लाख का गुटखा समेत 8 आरोपी गिरफ्तार
20 लाख का गुटखा समेत 8 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,अकोला। जिला पुलिस अधीक्षक एम राकेश कलासागर द्वारा गठित विशेष दल को गुप्त जानकारी मिली कि नया मरगट बैदपुरा के पास से एक वाहन से बड़े पैमाने पर गुटखा उतार कर उसे दूसरे वाहनों के माध्यम से ले जाया जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर दल प्रमुख मिलिंद बाहकर ने अपने सहयोगियों के माध्यम से रात 3 बजे के दौरान छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान दल ने 8 आरोपियों को हिरासत में लेते हुए विभिन्न कंपनियों के प्रतिबंधित गुटखा कीमत 19 लाख 81 हजार तथा 40 लाख 20 हजार रूपए कीमत के तीन वाहन वाहन समेत 60 लाख 1 हजार रूपए का माल जब्त करने में दल को सफलता मिली। रामदास पेठ पुलिस थाना परिसर में इतने बड़े पैमाने पर गुटखे का गोरखधंधा चलने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस तथा डीबी कर्मचारियों की इसकी जानकारी न होना उनकी कार्यप्रणाली को सवालिया निशान के घेरे में खड़ा कर रहा है।

ये आरोपी पकड़ाए 
पुलिस ने गोदाम पर छापामार कार्रवाई के दौरान मध्यप्रदेश से गुटखा लेकर आए ट्रक के चालक लखन सीताराम बघेल (26) ग्वालियर निवासी,लाखन द्वारका बघेल (24) क्लीनर मध्यप्रदेश के ग्राम मोहण निवासी, शेख सलमान शेख हुसैन(21) पिकअप चालक हाजी नगर शिवणी निवासी,आदिल खान फिरोज खान (23) पुराना बैदपुरा निवासी , तन्वीर खान हसन खान (35 ), तबरेज खान यूनूस खान (22 ), सूबेदार खान रसूल खां( 30) हाजी नगर शिवणी निवासी ,जावेद खान रसूल खान (33 ) को गिरफ्तार किया है। अकोला निवासी वाहिद तथा कालू सेठ गुटखा माफिया यह माल मध्यप्रदेश से लाकर अकोला में बेचने की जानकारी पुलिस ने दी।

जब्त किया गया माल 
विशेष दल ने छापामार कार्रवाई करते हुए गोदाम के पास से 30 लाख 20 हजार रूपए कीमत का ट्रक क्रमांक एच आर 38 डब्ल्यू 6046, बोलेरो पिक अप वाहन क्रमांक एम एच 30 बीडी 1687 कीमत 6 लाख,  महिंद्रा जितो वाहन क्रमांक एम एच 30 बीडी 785 कीमत 4 लाख, वाह कंपनी के 30 बोरे गुटखा अनुमानित कीमत 9 लाख, बहार पानमसाल व सुगंधित तम्बाकू  35 बोरे कीमत 10 लाख 50 हजार , पान मसाला नीली बहार कीमत एक बोरा कीमत 31 हजार रूपए का जब्त किया है।

अकोला गुटखा का गढ़ बना 
अकोला प्रतिबंधित गुटखे का गढ़ बन गया है। अकोला में कई दल अलग अलग गुटखे अन्यत्र स्थानों में से लाकर अकोला में बेच रहे है। अकोला में तकरीबन 5 दल गुटखे बेचने में लिप्त है। इस व्यवसाय में काफी बडा लाभ होने के कारण कई सफेद पोश लोगों ने अपना रूपया इस गोरख धंधे में निवेश कर रखा है। जबकि पुलिस तथा सम्बन्धित विभाग द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के बाद दूसरे लोग सामने आते है जिससे यह सफेदपोश दूर से बैठकर तमाशा देखते है। इसके अलावा उन्हें अमरावती तथा खामगांव से भी गुटखे बड़े माफिया अपने गुर्गों के माध्यम से माल की आपूर्ति करते है।

Created On :   18 May 2019 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story