मनपा में प्रलंबित आवेदनों को निपटाने का प्रयास, 17 शिकायतें प्राप्त - तत्काल निपटारे में जुटे सभी महकमें

Efforts to settle pending applications in Municipal Corporation, 17 complaints received
मनपा में प्रलंबित आवेदनों को निपटाने का प्रयास, 17 शिकायतें प्राप्त - तत्काल निपटारे में जुटे सभी महकमें
अकोला मनपा में प्रलंबित आवेदनों को निपटाने का प्रयास, 17 शिकायतें प्राप्त - तत्काल निपटारे में जुटे सभी महकमें

डिजिटल डेस्क, अकोला. महानगरपालिका में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके तहत नागरिकों की समस्याएं, शिकायतें तथा आवेदनों को निपटाने के लिए स्थायी समिति सभागृह में शिकायत निवारण कक्ष कार्यान्वित किया गया है। 20 सितंबर की शाम तक कक्ष में विविध विभागों से संबंधित 17 शिकायतें प्राप्त हुई है। इन शिकायतों को तत्परता से निपटाने में संबंधित महकमे जुट गए है। अकोला महानगरपालिका सीधे नागरिक सुविधाओं से जुड़ी है। मनपा में प्रति दिन सैकड़ों नागरिक अपनी शिकायतें व प्रलंबित कामकाज निपटाने पहुंचते है। नगर रचना विभाग से निर्माण अनुमति लेना, जन्म-मृत्यु विभाग में पंजीयन करना, टैक्स भुगतान समेत विविध कामों को लेकर आवेदन व शिकायतें की जाती है। इनमें कई आवेदन, शिकायतें प्रलंबित रह जाती है, जिन्हें निपटाने का प्रयास पखवाड़े में प्राथमिकता से किया जा रहा है। वहीं सेवा पखवाड़े के दौरान प्राप्त होनेवाली शिकायतों को भी निपटाया जा रहा है। अब तक वसूली विभाग, आरोग्य स्वच्छता विभाग, निर्माण विभाग, अभिलेखा विभाग, मलेरिया विभाग, एनयूएलएम विभाग, विद्युत विभाग, अतिक्रमण विभाग से संबंधित 17 शिकायतें प्राप्त हुई है। सभी शिकायतों का निवारण निर्धारित समय में करने का प्रयास किया जा रहा है।

चलाई जा रही स्वच्छता मुहिम

सेवा पखवाड़े अंतर्गत आरोग्य विभाग की ओर से स्वच्छता मुहिम तथा मलेरिया विभाग की ओर से जनजागृति मुहिम चलाई जा रही है। आरोग्य विभाग की ओर से मुख्य सड़कों पर स्वच्छता मुहिम चलाई जा रही है। डिवाइडरों को पानी से धोया गया। वहीं मलेरिया विभाग ने मलेरिया, डेंगू की रोकथाम के लिए सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया है। इस दौरान नागरिकों में जनजागृति की जा रही है। साथ ही छिड़काव किया जा रहा है।

Created On :   21 Sept 2022 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story