- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- जोन कार्यालय स्तर पर नाला सफाई,...
जोन कार्यालय स्तर पर नाला सफाई, मनपा के बचे 50 लाख
डिजिटल डेस्क, अकोला। महानगरपालिका क्षेत्र में प्रति वर्ष मानसून से पूर्व नाला सफाई का काम पूरा किया जाता है। इस नाला सफाई पर वर्ष 2020 तथा 2021 छोड़ा जाए तो हर वर्ष 50 लाख रूपए के करीब खर्च हुआ है। जोन अधिकारियों को अग्रिम देकर अन्य कामगारों से नाला सफाई का काम करवाया जाता था, लेकिन इस बार मनपा आयुक्त कविता द्विवेदी ने जोन कार्यालय स्तर पर नाला सफाई का काम करने के आदेश दिए है। मनपा के सफाई कर्मचारियों के माध्यम से ही नाला सफाई हो रही है, जिससे लगभग 50 लाख रूपए खर्च मनपा का बचा है। सन 2018 में हुआ था सबसे अधिक 64 लाख खर्च नाला सफाई का काम कुछ वर्ष पूर्व ठेकेदार के माध्यम से किया जाता था, लेकिन इसमें मनपा के लाखों रूपए खर्च हो रहे थे। खर्च बचाने के लिए तत्कालीन आयुक्त ने जोन अधिकारियों को अग्रिम देकर नालों की सफाई करवाने की जिम्मेदारी दी। अग्रिम राशि में भी बड़े पैमाने पर झोल होता रहा। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो सन 2018 में सबसे अधिक 64 लाख रूपए खर्च हुआ था। सन 2017 में 36 लाख तथा सन 2019 में 46 लाख में ही नाला सफाई का काम पूरा करवाया गया। जेसीबी, पोकलेन व मजदूरों के जरिए यह काम करवाया गया था। सन 2020 में कोरोना संकट की वजह से नाला सफाई नहीं हो पाई। कुछ बड़े नालों को जेसीबी से साफ किया गया था। सन 2021 में जेबीसी व पोकलेन से कुछ बड़े नालों को साफ किया गया। लगभग 70 लाख में ठेका देने के लिए निविदा प्रक्रिया भी चलाई गई थी, लेकिन निधि को सर्वसाधारण सभा में मंजूरी नहीं दी गई। इसलिए लगातार दो वर्ष प्रभावी तरीकेसे नाला सफाई नहीं हुई थी।
पूर्व जोन में गंदगी से पटे हुए है नाले, 73 नालों की सफाई बाकी
मनपा क्षेत्र के पूर्व जोन का दायरा बड़ा होने के साथ ही नालों की संख्या 86 है। इन 86 नालों में से सिर्फ 13 नाले अब तक साफ हो पाए है, जबकि आयुक्त ने 31 मई तक सभी नालों की सफाई पूरी करने के आदेश दिए थे। अब पांच दिनों में 73 नालों की सफाई कैसे होगी यह सवाल उपस्थित हुआ है। पश्चिम जोन में छोटे-बड़े 46 नालों में से 30 की सफाई पूरी हो चुकी है। कई नालों से अतिक्रमण भी हटाया गया। उत्तर जोन के 59 नालों में से 42 तथा दक्षिण जोन के 58 नालों में से 40 साफ किए जा चुके है। इस प्रकार तीन जोन में नाला सफाई का काम 75 प्रतिशत तक पूरा हुआ है, लेकिन पूर्व जोन में बुरा हाल है।
Created On :   27 May 2022 5:25 PM IST