- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Bhadohi
- /
- एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर...
एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक
डिजिटल डेस्क, भदोही। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के नेतृत्व में उप्र विधान परिषद के वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किए जाने पर बल दिया गया।
इस अवसर पर निर्वाचन कार्यक्रम पर विधिवत प्रकाश डालते हुए मतदाता सूची, मतदेयस्थल, लेखन सामग्री, मतदान कार्मिकों व माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति तथा प्रशिक्षण व्यवस्था, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट ,हल्के एवं भारी वाहन व्यवस्था ,पोलिंग पार्टियों का मूवमेंट, रूट चार्ट,कंट्रोल रूम, मतपत्र व्यवस्था, मतदान दिवस में वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, आदर्श आचार संहिता, प्राप्त शिकायतों का निस्तारण, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, प्रभारी अधिकारियों का विवरण, शील्ड मत पेटिकाओं को रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय प्रेषित किए जाने की व्यवस्था, लेखन सामग्री वितरण विवरण,रूट चार्ट, मतदेय स्थलों पर रैम्प, पेयजल, विद्युत, शौचालय व शेड आदि मूलभूत सुविधाओं के विविध आयामों पर तैयारियों व व्यवस्था विषयक बल दिया गया। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के इस जनपद में 6 मतदेय केंद्र पडते हैं। क्षेत्र पंचायत कार्यालय अभोली, सुरियावां, भदोही, डीघ, औराई एवं नगर पालिका परिषद गोपीगंज मतकेंद्र हैं। इस निर्वाचन में जनपद के समस्त निर्वाचित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, टाउन एरिया के सभासद, जिला पंचायत सदस्य एवं मा.सांसद, विधायक मतदाता है। कुल 1354 मतदाता में 766 पुरुष व 588 महिला मतदाता है। सभी 6 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की पहचान हेतु वोटर आईडेंटिटीफायर की नियुक्ति की गई है। जो मतदाता सूची में अंकित सूचना एवं फोटो की सम्मानित जनप्रतिनिधियों से मिलान करते हुए मतदान प्रक्रिया को सुनिश्चित कराएंगे। कोई भी मतदाता मतदान कक्ष में मोबाइल फोन व पानी की बोतल स्याही, तेल, पेन, कागज नहीं ले जाएगा। सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी होगी कि वे मतदान केंद्रों पर सकुशल वोट डलवा कर पीठासीन अधिकारी द्वारा बैलट बॉक्स सहित अन्य प्रपत्रों को सकुशल जमा कराएंगे। भदोही जनपद के अंतर्गत कुल 123 मतदाता निरक्षर, अंधे या शिथिलांग की श्रेणी में आते हैं जिनको साथी, हेल्पर के लिए आवेदन करना है। अपर जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी को स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संतोष कुमार चक, उप जिलाधिकारी भदोही, ज्ञानपुर, औराई, एआरटीओ, डीएसओ, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, श्याम जी उपायुक्त, राजाराम उपायुक्त मनरेगा, श्री बालेश् धर द्विवेदी डीपीआरओ, सुरेश कुमार वर्मा अपर मुख्य अधिकारी, डॉ.पंकज कुमार जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित आधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   1 April 2022 7:04 PM IST