पेट्रोल के लिए ग्राहकों को रिझाने बांट रहे पंपलेट

गोंदिया में कम दाम में पेट्रोल डलवाने का हो रहा प्रचार, बालाघाट से ४.१३ रुपए सस्ता है गोंदिया में पेट्रोल पेट्रोल के लिए ग्राहकों को रिझाने बांट रहे पंपलेट

डिजिटल डेस्क बालाघाट। इसे सरकारी विसंगतियों की देन कहें या कारोबारियों की व्यापारी बढ़ाने की जंग, क्योंकि अब पेट्रोल के लिए ग्राहकों को रिझाने नई जंग छिड़ गई है। राष्ट्रीय स्तर पर इन दिनों बालाघाट महंगे पेट्रोल के चलते सुर्खियों में है। रविवार को बालाघाट में पेट्रोल १२०.४२ रुपए और डीजल १०९.६८ रुपए प्रति लीटर बिका। जिले में आसमान छूते दाम के चलते अब पड़ोसी राज्य के पेट्रोल पंप संचालक इसे अवसर मानकर मुनाफा कमाने से नहीं चूक रहे। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक पेट्रोल पंप संचालक द्वारा पंपलेट (पर्चे) छपवाकर बालाघाट से कम दाम में पेट्रोल डलवाने का प्रचार किया जा रहा है। गोंदिया में रविवार को पेट्रोल ११६.२९ और डीजल १०५.७५ रुपए प्रति लीटर बिका। गौरतलब है कि मप्र के बालाघाट और महाराष्ट्र के गोंदिया में पेट्रोल दरों में टैक्स के कारण ये अंतर है। इसलिए चार से पांच रुपए भी सस्ता पेट्रोल डलवाने बालाघाट से लोग गोंदिया जाते हैं।
जिले के पंप संचालक झेल रहे नुकसान-
पड़ोसी राज्य के पंप संचालक द्वारा अपने पंप में पेट्रोल भरवाने का न्योता देना बालाघाट के पेट्रोल पंप संचालकों को दुखी करने के साथ नुकसान भी पहुंचा रहा है। पंप संचालक अशोक बजाज ने कहा कि यहां पर दरों में अंतर है और वहां के पेट्रोल पंप वाले पंपलेट बांट रहे हैं। पहले ही कारोबार कम था और अभी नुकसान करने का काम हो रहा है।
गोंदिया से ही भरवा रहे पेट्रोल-डीजल -
जिलेवासियों का कहना है कि अगर गोंदिया के पंप संचालक पंपलेट नहीं भी बांटते तो भी हम गोंदिया से ही पेट्रोल या डीजल भरवाना उचित समझते हैं। शहर के यगेश चावड़ा ने बताया कि दोनों शहरों में रेट का इतना फर्क है कि हमारी गाडिय़ों में डीजल-पेट्रोल डलवाने हम गोंदिया ही जाते हैं। ट्रांसपोर्टर झंकार नागपुरे ने कहा कि मेरे पास 12 गाडिय़ां हैं जो बालाघाट से नागपुर चलती हैं। महाराष्ट्र में डीजल सस्ता है। मैं वहीं से सभी गाडिय़ों में डीजल भरवाता हूं।
 

Created On :   31 Oct 2021 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story