भालू के मूवमेंट पर विभाग का अलर्ट, 5 सदस्यी टीम कर रही सर्चिंग

Department alert on bear movement, 5-member team is searching
भालू के मूवमेंट पर विभाग का अलर्ट, 5 सदस्यी टीम कर रही सर्चिंग
मनका टेकरी के पास भालू के मूवमेंट की खबर से दहशत, सर्चिंग में नहीं मिले साक्ष्य भालू के मूवमेंट पर विभाग का अलर्ट, 5 सदस्यी टीम कर रही सर्चिंग

डिजिटल डेस्क बालाघाट। शहर के बजरंगघाट और शंकरघाट क्षेत्र के मनका टेकरी के पास बीती शाम भालू के दिखाई देने के बाद यहां घूमने आने वाले लोगों के होश फाख्ता हो गए। वन विभाग ने लोगों और भालू की सुरक्षा को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। इसके लिए पांच सदस्यी दल इलाके में लगातार सर्चिंग कर रहा है। उपवनमंडल अधिकारी बालाघाट सामान्य अमित पटौदी ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि मनका टेकरी के पास भालू दिखाई दिया है। अब तक की सर्चिंग में फिलहाल विभाग को क्षेत्र में भालू के होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं, लेकिन एहतियातन लोगों के लिए विभाग द्वारा अलर्ट जारी करते हुए क्षेत्र में घूमने-फिरने वालों के लिए जरूरी बातों का ध्यान रखने का अनुरोध किया गया है। श्री पटौदी ने कहा कि भालू दिखने पर विभाग को तत्काल 9424790201 नंबर पर सूचित करें। गौरतलब है कि उक्त क्षेत्र में रोज बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग और ईवनिंग वॉक के लिए जाते हैं। सोमवार को यहां सन्नाटा पसरा रहा।
विभाग की सेफ्टी एडवाजऱी
अकेले जंगल में भ्रमण न करें। समूह में भ्रमण करें। अपने पास लाठी या आवाज करने वाले उपकरण जैसे घंटी या सिटी रखें। जंगल के मुख्य मार्ग से अंदर घनी झाडिय़ों में प्रवेश न करें। रात्रि एवं अंधेरे में जंगल में भ्रमण न करें। भालू से आमना-सामना हो तब संयम रखें और धीरे-धीरे दूरी बनाते हुए पीछे हटे। भालू से सामना होने पर भागना एवं हड़बड़ी न दिखाएं। यदि ऐसी परिस्थिति निर्मित हो जाए कि भालू आप पर हमला करने का प्रयास करें अपने बाजू को फैलाकर अपने आप को बड़ा दिखाने का प्रयास करें एवं जोर-जोर से चिल्लाएं।  भालू की दृष्टि एवं सुनने की क्षमता कमजोर होती है। सामान्य तौर पर भालू अनावश्यक मानव पर हमला नहीं करता है। परिस्थितिजनक खतरा होने पर ही भालू द्वारा हमला किया जाता है।

Created On :   18 April 2022 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story