मारपीट में गंभीर रुप से घायल पूर्व जिला पंचायत सदस्य की मौत

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बालाघाट मारपीट में गंभीर रुप से घायल पूर्व जिला पंचायत सदस्य की मौत

डिजिटल डेस्क,बालाघाट.  सोमवार की रात्रि किसी बात को लेकर हुए विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं महाकाल सेना के पदाधिकारी डाली दमाहे पर उनके गृह ग्राम नवेगांव थाना अंतर्गत गोंगलई में जानलेवा हमला किया गया था। इस हमले में गंभीर रुप से घायल डाली दमाहे की गुरुवार की दोपहर गोंदिया के निजी अस्पताल में मौत हो गई। घटना में शामिल विहिप जिला अध्यक्ष को हैदराबाद के तेलंगाना शमशादबाद पुलिस ने  गिरफ्तार किया है। बालाघाट पुलिस आरोपी को लाने रवाना हो गई है,जबकि इस मामले में शामिल अन्य करीब 9 से ज्यादा आरोपियों की शिनाख्ती पुलिस जुटी हुई है। 
विहिप अध्यक्ष समेत अन्य पर प्रकरण दर्ज
इस घटना को लेकर प्रथम सूचना रिपोर्ट में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष संजीव भाऊ अग्रवाल सहित अन्य करीब 8-9 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। गौरतलब है कि 28 फरवरी को नगर में आयोजित शिव बारात के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद बढऩे के बाद सोमवार की रात्रि में पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाली दमाहे व एक अन्य युवक पर हमला किया गया था। पुलिस द्वारा रिपोर्ट पर आरोपी संजीव भाऊ अग्रवाल व अन्य पर हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया था। लेकिन फरियादी डाली दमाहे की मौत के बाद हत्या के अपराध की धारा बढ़ाई जाएगी। 
घटना के बाद तनाव, जगह-जगह बल तैनात
डाली दमाहे की हत्या के बाद लोधी समाज एवं नगर के धार्मिक संगठनों में तनाव का माहौल है। पुलिस ने एहतियातन के तौर पर इस घटना के बाद उनके गृहग्राम गोंगलई सहित नगर के विभिन्न हिस्सो में पुलिस बल की तैनाती भी की है। उधर घटना के बाद से ही पुलिस मामले में लिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश भी दे रही है। इधर हमले में घायल युवक योगेन्द्र मोहारे का जिला अस्पताल में उपचार जारी है जहां उन्होने कहा कि वे इस मामले के चश्मदीद है और हमले में शामिल आरोपीगण को पहचानते है।   
समाज में आक्रोश, 7 मार्च को जिला बंद की घोषणा 
इस घटना को लेकर लोधी समाज में तीव्र आक्रोश देखने को मिल रहा है। बुधवार को समाज के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। जबकि पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाली दमाहे की मौत के बाद समाज ने आगामी 7 मार्च तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर जिले में बंद का आव्हान किया है। बुधवार को ज्ञापन सौंपने के दौरान लोधी महासभा के अध्यक्ष उमेद लिल्हारे, जितेन्द्र मोहारे, यशवंत लिल्हारे, सौरभ लोधी, सुकदेव मुनि कुतराहे, दुर्गा पगरवार सहित अन्य मौजूद रहे। 
इनका कहना है...
डाली दमाहे पर हमले के तुरंत बाद ही इस मामले में आरोपी संजीव भाऊ अग्रवाल सहित अन्य पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया गया था। अब उनकी मृत्यु के बाद हत्या का अपराध दर्ज किया जा रहा है। सभी आरोपियों की शिनाख्त भी की जा रही है। सभी वर्गांे से शांति बरतने की अपील है। मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। 
 

Created On :   4 March 2022 12:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story