सेहत के लिए साइकिल चलाना बेहद ही फायदेमंद

Cycling is very beneficial for health
सेहत के लिए साइकिल चलाना बेहद ही फायदेमंद
बालाघाट सेहत के लिए साइकिल चलाना बेहद ही फायदेमंद

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। सेहत के लिए साइकिल चलाना बेहद ही फायदेमंंद है। इसी तारतम्य में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर रैली निकालकर स्वास्थ्य रहने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर संदेश दिया गया। नेहरू युवा केंद्र बालाघाट युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में डॉ गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर के कुशलतम मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर स्थानीय मुलना स्टेडियम बालाघाट से पर्यावरण संरक्षण, फिटनेस, जन जागरूकता, पेट्रोल और डीजल पर न्यूनतम निर्भरता व मतदाता जागरूकता विषय आधारित  साइकिल रैली निकली गई। रैली का शुभारंभ शिवगोविन्द मरकाम अपर कलेक्टर बालाघाट के मुख्यातिथ्य, श्री मेश्राम जीडीपीसी, गायत्री प्रसाद सारथी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बालाघाट, सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र बालाघाट, दीपक गिरी जिला खेल अधिकारी,डॉ पुष्पलता कमलेशिया, डॉ आगसे कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, पुरूषोत्तम लिल्हारे,गोरेलाल हरिनखेड़े, श्री सहारे पीटीआई नरेश धुवारे अध्यक्ष जिला एथलेटिक्स संघ बालाघाट की प्रमुख उपस्थिति में किया गया।  साइकिल रैली नगर के प्रमुख मार्ग अम्बेडकर चौक, हनुमान चौक, मुख्य बाजार, कालीपुतली चौक, जय स्तम्भ चौक, विश्वसरैया चौक होते हुए मुलना स्टेडियम में समाप्त की गई जहां पर प्रथम 5 युवक एवं युवतियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
दो सैकड़ा से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा 
इस साइकिल रैली में 220 युवाओं ने प्रतिभागिता की। इसी प्रकार जिले के समस्त विकासखंण्डो में भी समस्त एनवायव्ही स्वयंसेवकों के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता जागरूकता सायकल रैली का आयोजन किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का सफलता संचालन सीआर जंघेला लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर नेहरू युवा केंद्र बालाघाट एवं आभार प्रदर्शन डॉ पुष्पलता कमलेशिया कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किया गया। 
कटंगी में भी हुआ आयोजन
इधर दूसरी तरफ जिले के कटंगी स्थित कालेज में भी विश्व साइकिल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजा भोज शासकीय महाविद्यालय कटंगी के राष्ट्रीय सेवा योजना योजना इकाई के द्वारा मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम राइडर्स साइकिल रैली का आयोजन कार्यक्रम प्रभारी पवन सोनी के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी प्राचार्य अनिल शेंडे के संरक्षण में किया गया। इस फिट इंडिया फ्रीडम राइडर साइकिल रैली में महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। यह रैली महाविद्यालय से ब्लॉक ऑफिस तक निकाली गई।

Created On :   4 Jun 2022 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story