बाघ के द्वारा शिकार का भोजन करते देखने उमड़ी भीड़
डिजिटल डेस्क, बालाघाट । कान्हा पेच कारीडोर मार्ग पर लालबरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत सोनेवानी वन्यप्राणी अनुभव क्षेत्र के सिलेझरी में विगत 3 दोनों से बाघ के द्वारा अपने उदर प्राप्ति के लिए बायसन का शिकार किये जाने की खबर फैलते ही उक्त वन क्षेत्र में पर्यटको के वाहन सिलेझरी शेर को गारा कर भोजन करते देखने भीड़ उमड़ पड़ी इस दौरान वारासिवनी रामरमा-कटंगझरी प्रभारी वन अमले को पर्यटको की जिम्मेदारी सौपी गयी थी की वे भीड़ नियंत्रण करे व पर्यटको को वाहन से नीचे उतरने ना दे. ताकि बाघ के द्वारा किया गए शिकार ओर उसका भोजन देखने के प्रयास में पर्यटक यदि नीचे उतरेंगे तो गंभीर स्थिति बन सकती है,लेकिन आज एक बड़ा वाकिया देखने मे आया , वहाँ वन अमला मौजूद था और उनके साथ उनके 4-6 कर्मचारी भी मौजूद थे, लेकिन पूरी भीड़ को साथ लेकर बाघ को देखने नीचे खड़े रहे, बताया जाता है 4 से_5बाघों की उपस्थित भी वहा पर होना बताया जा रहा है
इस दौरान कुछ लोग मुख्य सड़क छोड़कर शिकार के पास तक पैदल जाने के लिए चले गए, जो नियमो के विपरित होना बताया जाता है उल्लेखनीय है को सोनेवानी के जगल क्षेत्र में 20से 25,बाघ है ओर यहां हमेश पर्यटक का आवागमन रहता है
Created On :   25 May 2022 4:07 PM IST